एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भले ही हिंदी फिल्मों में एक हिट के लिए तरस रही हैं। लेकिन वे किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। ताज़ा खबर यह है कि ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली 30 साल की एक्ट्रेस ने अपना मुंबई वाला लग्जरी अपार्टमेंट किराए पर दिया है और इससे उनकी मोटी इनकम होने वाली है। हालांकि, उन्होंने अपनी यह प्रॉपर्टी सिर्फ तीन महीने के लिए किराए पर देने का फैसला लिया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो उर्वशी रौतेला ने मुंबई का जो फ़्लैट किराए पर दिया है, उससे उन्हें हर महीने 25 लाख रुपए आएंगे। बताया जा रहा है कि उनका यह लग्जरी अपार्टमेंट 3600 वर्गफीट में फैला हुआ है। उनका यह अपार्टमेंट मुंबई के विले पार्ले (वेस्ट) इलाके के न्यू इंडिया सीएचएस, जेवीपीडी में स्थित है। यह 3 BHK अपार्टमेंट है, जिसके साथ उन्हें ओपन कार पार्किंग भी मिली है। उन्होंने यह अपार्टमेंट तीन महीने जनवरी 2025 से मार्च 2025 के लिए रेंट पर दिया है। किरायेदार के साथ उर्वशी रौतेला ने 16 दिसंबर 2024 को कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला को पिछली बार हिंदी फिल्म 'घुसपैठिया' में देखा गया था, जो 9 सितम्बर 2024 को भारत में रिलीज हुई थी। हालांकि, यह फिल्म कब आई और कब चली गई, इसका पता ही नहीं चला। उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो वे नंदमुरी बालकृष्ण के अपोजिट NBK109 में नज़र आएंगी, जिसका टाइटल 'डाकू महाराज' तय हुआ है। फिल्म में बॉबी देओल की भी अहम् भूमिका होगी। इसके अलावा वे आफताब शिवदासानी और जस्सी गिल के साथ 'कसूर 2', सनी देओल, संजय दत्त जैसे स्टार्स के साथ 'बाप', रणदीप हुड्डा के साथ 'इंस्पेक्टर अविनाश 2' और 'ब्लैक रोज़' जैसी फिल्मों में नज़र आएंगी।
और पढ़ें…
Year Ender: 2024 में इन 8 सीरीज के आए नए सीजन, जानिए नं. 1 पर कौन
वो TV एक्ट्रेस, जो रातोंरात चलते शो से निकाली गई, फिर घर की रही ना घाट की!