
एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से एक बार फिर दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो इंडिया की पॉपुलर पॉप सिंगर उषा उथुप (Usha Uthup) के पति जानी चाको का निधन हो गया है। बता दें कि जानी 78 साल के थे और उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। जानी चाको की बेटी अंजली उत्थुप ने इंस्टाग्राम पर पिता की फोटो के साथ एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी। अंजली ने पोस्ट में लिखा- अप्पा बहुत जल्दी चले गए.. लेकिन आप जिस स्टाइल से रहते थे, आप दुनिया के सबसे हैंडसम आदमी थे, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। एक सच्चे जेंटलमैन और दिल से लॉरेंसियन और फाइनेस्ट टी टेस्टर।
ऐसे हुआ उषा उथुप के पति का मौत
खबरों की मानें तो उषा उथुप के पति जानी चाको का निधन सोमवार को कोलकाता में हुआ। फैमिली द्वारा दी गई जनकारी की मानें तो जानी घर पर टीवी देख रहे थे और अचानक उन्हें बेचैनी महसूस हुई। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उषा के पति टी स्टेट से जुड़े थे। कपल की मुलाकात 70 के दशक में हुई थी। कुछ वक्त दोस्ती का सिलसिला चला और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। कपल के एक बेटा और एक बेटी हैं। फैमिली की मानें तो चाको का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा।
जानी चाको उषा उथुप के दूसरे पति थे
रिपोर्ट्स की मानें तो जानी चाको उषा उथुप के दूसरे पति थे। उषा की पहली शादी रामू से हुई थी। हालांकि, कुछ सालों बाद उनकी मौत हो गई। बात उषा के करियर की करें तो उन्होंने कई भाषाओं में एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं। उन्हें इंडिया की पहली पॉप सिंगर कहा जाता है। उन्होंने 1969 में अपने करियर की शुरुआत नाइट क्लब गाना गाने से शुरू की थी। उषा ने फिल्म शान, शालिमार, अरमान, वारदात, डिस्को डांसर, जानम, माफिया, कभी खुशी कभी गम, डॉन 2, दृष्यम 2 जैसी कई फिल्मों में गाने गाए हैं।
ये भी पढ़ें...
अनंत की हल्दी के रंग में रंगे दिखे सलमान-रणवीर, ये CELEBS भी आए नजर
66 में 33 की दिखती है नीतू सिंह, जवां दिखने सालों से कर रही ये काम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।