नहीं रहे इंडियन पॉप सिंगर उषा उथुप के पति, 78 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत

Usha Uthup Husband Death. पॉप सिंगर उषा उथुप के पति जानी चाको का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि जानी 78 साल के थे। उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा। उषा की बेटी ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से एक बार फिर दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो इंडिया की पॉपुलर पॉप सिंगर उषा उथुप (Usha Uthup) के पति जानी चाको का निधन हो गया है। बता दें कि जानी 78 साल के थे और उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। जानी चाको की बेटी अंजली उत्थुप ने इंस्टाग्राम पर पिता की फोटो के साथ एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी। अंजली ने पोस्ट में लिखा- अप्पा बहुत जल्दी चले गए.. लेकिन आप जिस स्टाइल से रहते थे, आप दुनिया के सबसे हैंडसम आदमी थे, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। एक सच्चे जेंटलमैन और दिल से लॉरेंसियन और फाइनेस्ट टी टेस्टर।

ऐसे हुआ उषा उथुप के पति का मौत

Latest Videos

खबरों की मानें तो उषा उथुप के पति जानी चाको का निधन सोमवार को कोलकाता में हुआ। फैमिली द्वारा दी गई जनकारी की मानें तो जानी घर पर टीवी देख रहे थे और अचानक उन्हें बेचैनी महसूस हुई। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उषा के पति टी स्टेट से जुड़े थे। कपल की मुलाकात 70 के दशक में हुई थी। कुछ वक्त दोस्ती का सिलसिला चला और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। कपल के एक बेटा और एक बेटी हैं। फैमिली की मानें तो चाको का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा।

जानी चाको उषा उथुप के दूसरे पति थे

रिपोर्ट्स की मानें तो जानी चाको उषा उथुप के दूसरे पति थे। उषा की पहली शादी रामू से हुई थी। हालांकि, कुछ सालों बाद उनकी मौत हो गई। बात उषा के करियर की करें तो उन्होंने कई भाषाओं में एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं। उन्हें इंडिया की पहली पॉप सिंगर कहा जाता है। उन्होंने 1969 में अपने करियर की शुरुआत नाइट क्लब गाना गाने से शुरू की थी। उषा ने फिल्म शान, शालिमार, अरमान, वारदात, डिस्को डांसर, जानम, माफिया, कभी खुशी कभी गम, डॉन 2, दृष्यम 2 जैसी कई फिल्मों में गाने गाए हैं।

ये भी पढ़ें...

अनंत की हल्दी के रंग में रंगे दिखे सलमान-रणवीर, ये CELEBS भी आए नजर

66 में 33 की दिखती है नीतू सिंह, जवां दिखने सालों से कर रही ये काम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh