दूसरे दिन निकला वरुण धवन की Baby John का दम, 5Cr भी नहीं कमा पाई फिल्म

वरुण धवन की बेबी जॉन दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर केवल 4.50 करोड़ ही कमा पाई। फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 15.75 करोड़ है, जो उम्मीद से काफी कम है। सलमान खान का कैमियो भी फिल्म को बचा नहीं पाया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म बेबी जॉन (Baby John) को लेकर जितना हल्ला हुआ था, उतना गदर बॉक्स ऑफिस पर दिखाई नहीं दे रहा है। फिल्म के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, जो काफी चौंकाने वाला है। दूसरे दिन के आंकड़े बताते हैं कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर गेम बिगड़ गया है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म अपनी रिलीज के दूसरे दिन 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया यानी फिल्म 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई। बता दें कि फिल्म का ओवरऑल कलेक्शन 2 दिन में 15.75 करोड़ हो पाया है।

बॉक्स ऑफिस पर खस्ता हाल वरुण धवन की बेबी जॉन

डायरेक्टर खालिस की फिल्म बेबी जॉन का बॉक्स ऑफिस पर गेम बिगड़ता नजर आ रहा है। फिल्म ने पहले दिन जहां 11.25 करोड़ कमाए वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई पहले दिन के मुकाबले आधी भी नहीं हो पाई। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी सिर्फ 11.09% रही। बता दें कि शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली कुमार फिल्म बेबी जॉन के प्रोड्यूसर हैं। हालांकि, जवान वाला जलवा बेबी जॉन नहीं दिखा पा रही है।

Latest Videos

काम नहीं आया सलमान खान का कैमियो

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन को सलमान खान का कैमियो भी नहीं बचा पाया। आपको बता दें कि ओवरऑल फिल्म में सबसे ज्यादा सलमान का कैमियो ही पसंद किया गया। फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ ली़ रोल में है। क्रिटिक्स द्वारा दिए गए फिल्म के रिव्यू में इसकी कहानी को कमजोर बताया गया था। इसी बीच ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिल्म को वीकेंड का फायदा मिल सकता है और इसके कमाई के आंकड़े ऊपर उठ सकते हैं।

180 करोड़ के बजट में बनी बेबी जॉन

एटली कुमार और खालिस की फिल्म बेबी जॉन का बजट 180 करोड़ है। बजट को देखते हुए फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए करीब 180-200 करोड़ के करीब कमाई करनी हो होगी। आपको बता दें कि बेबी जॉन 2016 में आई थलापति विजय की फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक हैं। थेरी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही और इसे एटली ने डायरेक्ट किया था।

ये भी पढ़ें…

पापा डायरेक्टर-चाचा एक्टर, भाई FLOP हीरो, ऐसी है वरुण धवन की फैमिली

कितने पढ़े-लिखे हैं BABY JOHN के 7 स्टार, सबसे ज्यादा क्वालिफाइड कौन?

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य