Shah Rukh Khan के घर में गौरी को देखा तो हैरान क्यों रह गए थे वरुण धवन

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो खुलासा कर रहे हैं कि जब उन्होंने शाहरुख खान के घर पर गौरी खान को देखा था, तो वो हैरान रह गए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि वो एक बार शाहरुख खान के घर पर चंदा मांगने पहुंच गए थे। इस दौरान उन्हें एक बड़ी गलतफहमी हो गई थी।

वरुण धवन का खुलासा

Latest Videos

दरअसल ये वीडियो तब का है, जब वरुण धवन, शाहरुख खान और काजोल के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में फिल्म 'दिलवाले' को प्रमोट करने पहुंचे थे। इस दौरान वरुण ने खुलासा करते हुए बताया था कि जब मैं छोटा था, तब मुझे लगता था कि शाहरुख खान और काजोल असली में भी पति-पत्नी हैं। लेकिन मुझे इस सच्चाई के बारे में तब पता चला जब मैं शाहरुख सर के घर गया और वहां मुझे गौरी मैम मिलीं। उन दिनों मैं कॉलेज के एक इवेंट के लिए चंदा जमा कर रहा था। ऐसे में मैं उस इवेंट के लिए चंदा लेने शाहरुख सर के घर मन्नत गया। इसके बाद जब मैंने दरवाजा खटखटाया को वहां से गौरी मैम निकलीं। उन्हें उस घर में देखकर मैं हैरान रह गया।'

वरुण ने आगे कहा, 'इसके बाद मैं अपने घर आया और मैंने मां से पूछा कि शाहरुख सर के घर काजोल नहीं बल्कि कोई और ही मिला। मेरी यह बातें सुनकर मम्मी हंसने लगीं और कहने लगीं कि काजोल तो सिर्फ उनके साथ फिल्मों में काम करती हैं। असली में उनकी वाइफ वही हैं, जिनसे तुम मिलकर आए हो। उस दिन के बाद से मेरा यह कंफ्यूजन दूर हुआ।'

वरुण धवन का वर्कफ्रंट

वरुण धवन इस समय 'बेबी जॉन' में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म में उनका एक्शन अवतार लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसके बाद वो फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', 'है जवानी तो इश्क होना है', 'बॉर्डर 2' और 'भेड़िया 2' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

और पढ़ें...

धर्म नहीं बदलूंगी.. मुझपर दबाव भी बनाया.. TV एक्ट्रेस के खुलासे ने सबको चौंकाया

Share this article
click me!

Latest Videos

'अब केजरीवाल पुजारियों को देंगे धोखा' Pujari Granthi Samman Yojana पर भड़की BJP #Shorts
LIVE🔴: PSLV-C60 SpaDeX Mission | ISRO
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में जमीं पर उतरे तारें! महाकुंभ का टॉप व्यू देख खुली रह जाएंगी आंखें
IND vs AUS : भारत की हार की 5 सबसे बड़ी वजह, जानें क्यों मिली टीम को पटखनी?
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral