Baby John Review: एक्शन-थ्रिलर एकदम कमाल, सलमान खान के कैमियो ने लूटी महफिल

Published : Dec 25, 2024, 09:12 AM ISTUpdated : Dec 25, 2024, 10:00 AM IST
Baby John Movie Review

सार

वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ऐसे में आइए फिल्म के रिव्यू पर नजर डालते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो गई है। इसमें वरुण धवन के साथ-साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी लीड रोल में हैं। इसमें इमोशन्स, एक्शन, म्यूजिक और ड्रामा का शानदार तालमेल दिखाया गया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। बच्चों की तस्करी जैसे अहम मुद्दे को फिल्म में बहुत संवेदनशीलता से दिखाया गया है। ऐसे में आइए फिल्म के रिव्यू पर नजर डालते हैं।

क्या है फिल्म की कहानी?

'बेबी जॉन' में वरुण धवन ने सत्या वर्मा नाम के एक यंग आईपीएस ऑफिसर का रोल निभाया है, जो अपराधियों को खत्म करता है। ऐसे में पूरे शहर में हर कोई उसकी ही बात करता है और उसके जैसा बनना चाहता है। इसके बाद सत्या, मीरा नाम की एक डॉक्टर से शादी करता है। इस दौरान सत्या का सामना शहर के डॉन बब्बर शेर (जैकी श्रॉफ) से होता है और फिर उनके बीच विवाद वो जाता है। ऐसे में मीरा उसे कसम देकर पुलिस की नौकरी छुड़वाती है और फिर सत्या-बेटी के साथ कही दूर जाकर बस जाती है। फिर सत्या 'बेबी जॉन' के रूप में अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करता है, लेकिन फिर किसी मजबूरी के कारण उस शहर में वापस आता है, जहां से वो सालों पहले निकला था। फिर वो अपनी कसम तोड़कर सबसे बदला लेता है। सत्या को पुलिस की नौकरी क्यों छोड़नी पड़ी और वो अपना बदला कैसे लेता यह जानने के लिए आपको नजदीकी सिनेमाघरों में पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी।

कैसी है फिल्म की स्टारकास्ट की एक्टिंग

वरुण धवन ने इस फिल्म में अपने करियर की सबसे शानदार एक्टिंग की है। फिल्म में उन्होंने पुलिस ऑफीसर सत्या के रूप में एक अच्छे पिता और एक मजबूत पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है। इसके साथ ही लोगों को वरुण और राजपाल यादव की जोड़ी भी खूब पसंद आती है, क्योंकि उनका मस्ती मजाक फिल्म में जान डालता है। वहीं जैकी श्रॉफ ने इस फिल्म में विलन का किरदार बखूबी निभाया है। कीर्ति सुरेश ने भी अपने रोल में बेहतरीन काम किया है। वामिका गब्बी भी दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रही हैं और उनके एक्शन सीन खूब पसंद किए जा रहे हैं। फिल्म में आखिरी में सलमान खान का कैमियो है, जिसने फिल्म में जान डाल दी है।

हालांकि, इस फिल्म की कहानी में उतना दम नहीं है, लेकिन एक्टर्स के एक्शन और स्टाइल दर्शकों का दिल जीत ही लेगी। ऐसे में हम इस फिल्म को 3.5 स्टार देते हैं।

और पढ़ें..

कभी सिर पर नहीं थी छत, आज एक महीने में 1 करोड़ कमाता है यह एक्टर

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी
6 PHOTO में देखें कृति सेनन की बहन की क्रिश्चियन वेडिंग, दूल्हा-दुल्हन ने किया Kiss