भगवान फिल्म से बहुत बड़ा है...'बेबी जॉन' की रिलीज से पहले वरुण धवन ऐसा क्यों कहा?

वरुण धवन अपनी नई फिल्म 'बेबी जॉन' की रिलीज़ से पहले उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और फिल्म की सफलता की कामना की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। अपनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफल बनाने के लिए वे कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। एक ओर जहां वे शहर-शहर जाकर इसे प्रमोट कर रहे हैं तो वहीं भगवान के दर पर माथा भी टेक रहे हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार (24 दिसंबर) को वरुण धवन मध्यप्रदेश के उज्जैन पहुंचे और महाकालेश्वर मंदिर में जाकर बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। महाकाल दर्शन के बाद वरुण धवन ने मीडिया से बात की और बाबा के दरबार का अनुभव शेयर किया।

वरुण धवन ने शेयर किया बाबा महाकाल के दरबार का अनुभव

वरुण धवन ने बाबा महाकाल के दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "मंदिर में प्रार्थना करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। पंडित जी ने बहुत अच्छी आरती कराई। और जिस तरीके से जिस श्रद्धा से लोग आरती करते हैं, लोगों का ख्याल रखते हैं और प्रार्थना करते हैं लोग...बहुत ज्यादा अच्छा लगा। दिल में एक बहुत अच्छी सी फीलिंग जागी। बस जय महाकाल।" जब वरुण से उनकी फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "फिल्म से बहुत बड़ा है भगवान। मैंने बस यही प्रार्थना की कि लोग जाएं और फिल्म देखें और यह उन्हें अच्छी लगे।"

Latest Videos

वरुण धवन के साथ निर्माता एटली कुमार भी महाकाल दरबार पहुंचे

वरुण धवन के साथ डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एटली कुमार और 'बेबी जॉन' की अन्य स्टार कास्ट भी महाकाल मंदिर पहुंची थी। बात 'बेबी जॉन' की करें तो यह फिल्म एटली कुमार के निर्देशन में बनी तमिल फिल्म 'थेरी' की हिंदी रीमेक है, जिसका डायरेक्शन कलीस ने किया है। फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकारों ने भी अहम् रोल निभाए हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है। थलापति विजय स्टारर ‘थेरी’ सुपरहिट रही थी। अब देखना यह है कि ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल दिखा पाती है। 

और पढ़ें…

जब वरुण धवन के घर में घुसी पावरफुल आदमी की बीवी, एक्टर का हो गया था ऐसा हाल

अच्छों के लिए भगवान, बुरों के लिए हैवान...एक्शन से भरपूर Baby John का ट्रेलर OUT

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Budget के दौरान रेखा गुप्ता की इस बात पर मुस्कुराने लगीं आतिशि, क्या है टैलेंट हंट स्कीम?
अभिनेता Sonu Sood की पत्नी Sonali Sood का भयंकर एक्सीडेंट, गायब हो गया कार का फ्रंट
रेखा गुप्ता के 1 लाख करोड़ के बजट का सिर्फ 1 लाइन में पोस्टमॉर्टम, Atishi ने क्या कुछ कहा-सुनिए
Delhi: 'Gambling और Betting Apps पर तत्काल बैन करो', याचिकाकर्ता K A Paul ने SC में लगाई PIL
DC vs LSG Highlights : 10 सबसे खास मूवमेंट, जब खुद को रोक नहीं पाए फैंस