सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'बेबी जॉन' का ट्रेलर (Baby John Trailer) सोमवार को रिलीज हो गया है। बतौर निर्माता एटली कुमार की इस फिल्म का निर्देशन कलीस ने किया है और फिल्म का ट्रेलर ताबड़तोड़ एक्शन से भरपूर है और इसमें वरुण धवन के कई अवतार देखने को मिल रहे हैं। ठीक वैसे ही जैसे एटली ने अपनी पिछली फिल्म 'जवान' में शाहरुख़ खान के अलग-अलग अवतार दिखाए थे। एटली की पत्नी प्रिया एटली ने मुराद खेतानी के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है।
क्या है वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' की कहानी
बेबी जॉन ने वरुण धवन ने लीड रोल निभाया है। वे इसमें एक ऐसे DCP (डिप्टी पुलिस कमिश्नर) की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी बेटी की सेफ्टी के लिए ना केवल अलग-अलग ट्रांसफॉर्मेशन करता है, बल्कि अलग-अलग जगह की यात्रा भी करता है। फिल्म में वरुण धवन का जो अवतार देखने को मिल रहा है, वह अब तक देखने को नहीं मिला है। उनका जबरदस्त एक्शन देखने लायक है। विलेन के रूप में जैकी श्रॉफ का खूंखार लुक भी ट्रेलर की जान है। 'अच्छों के लिए भगवान, बुरों के लिए हैवान...' जैसे धांसू डायलॉग्स भी ट्रेलर में हैं, जो रोंगटे खड़े करने वाले हैं।
'बेबी जॉन' की स्टार कास्ट
'बेबी जॉन' में वरुण धवन और जैकी श्रॉफ के अलावा कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और सान्या मल्होत्रा, राजपाल यादव जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। सलमान खान ने इस फिल्म में कैमियो किया है और ट्रेलर में उनकी हल्की सी झलक देखने को मिल रही है।
कब रिलीज होगी एटली कुमार निर्देशित 'बेबी जॉन'
शाहरुख़ खान स्टारर 'जवान' के बाद 'बेबी जॉन' तमिल फिल्मों के दिग्गज डायरेक्टर एटली कुमार की दूसरी हिंदी फिल्म है, लेकिन इस बार वे इससे निर्माता के तौर पर जुड़े हैं। 'जवान' ने वर्ल्डवाइड करीब 1150 करोड़ रुपए की कमाई की थी। उम्मीद जताई जा रही है कि 'बेबी जॉन' भी बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' जैसा ही धमाका करेगी। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
और पढ़ें…
बेटी को सीने से चिपकाए नज़र आईं दीपिका पादुकोण, लोगों ने दे दी यह सलाह!
बाप रे...49 साल की शिल्पा शेट्टी ने दिखाया ऐसा फिगर, खुले रह गए लोगों के मुंह!