एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) का निधन हो गया है। वो एक ऐसे डायरेक्टर थे, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को एक नई पहचान दी थी और समाजिक मुद्दों को बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतारा था। उन्होंने सिनेमा के साथ कई प्रयोग किए और सफल भी रहे हैं। उनकी फिल्म में अलग-अलग जोनर देखने को मिलते थे। इन्हीं प्रयोगों के तहत उन्होंने एक फिल्म बनाई थी, जिसने 41 साल पहले जमकर बवाल मचाया था। ये फिल्म 1983 में आई मंडी थी। इस फिल्म में शबाना आजमी, स्मिता पाटिल और नसीरुद्दीन शाह लीड रोल में थे। बता दें कि ये फिल्म कोठे और यहां रहने वाली औरतों की लाइफ पर बेस्ड थी। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस फिल्म की शूटिंग को पूरा करने में एक महीने का वक्त भी नहीं लगा था।
श्याम बेनेगल ने 41 साल पहले एक ऐसे सब्जेक्ट पर फिल्म बनाई थी, जिसपर बात तक करना तक कोई पसंद नहीं करता था। उन्होंने मंडी नाम से फिल्म बनाई थी, जो 1983 में रिलीज हुई थी। इसमें उन्होंने कोठे और उससे जुड़ी औरतों की जिंदगी को बहुत ही बारीकी से दिखाया था। मंडी की कहानी उन्होंने गुलाम अब्बास की उर्दू की एक शॉर्ट कहानी से ली थी। इस फिल्म में उन्होंने दिखाया था कि हैदराबाद के एक कोठे की मालकिन है रुक्मणी बाई (शबाना आजमी)। उसके कोठे पर कई औरतें है, लेकिन वो सबसे ज्यादा जान तवायफ जीनत (स्मिता पाटिल) पर छिड़कती है। धीरे-धीरे कहानी आगे बढ़ती है और एक दिन खबर आती है कि नया मकान मालिक आ गया है और उन्हें अपने कोठे को कहीं और शिफ्ट करना पड़ेगा। इसके बाद मूवी में काफी ट्विस्ट और टर्न के साथ कुछ ऐसे राज भी खुलते है, जो कईयों की जिंदगी को बदल लेते हैं।
श्याम बेनेगल की फिल्म मंडी ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया था। एक अलग सब्जेक्ट पर बनी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। फिल्म ने अच्छी कमाई भी की थी। इसी साल एक इंटरव्यू में श्याम बेनेगल ने फिल्म मंडी की शूटिंग को लेकर कई बातें शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि उन्होंने वो फिल्में बनाई जो वे वाकई में बनाना चाहते थे। उनका कभी भी ये मकसद नहीं रहा कि उनकी फिल्में सिनेमाघरों में 100-100 हफ्ते चले। हालांकि, उनकी फिल्म मंडी ने थिएटर्स में सिल्वर जुबली मनाई थी। उन्होंने फिल्म मंडी की शूटिंग को लेकर भी बात की थी। उन्होंने बताया था कि मंडी की शूटिंग उन्होंने हैदराबाद में की थी और उन्होंने 45 दिन का शूटिंग शेड्यूल रखा था। हालांकि, बिना ब्रेक लिए उनकी शूटिंग करने की आदत रही है तो इस फिल्म की शूटिंग उन्होंने महज 28 दिन में पूरी कर ली थी।
आपको बता दें कि श्याम बेनेगल की फिल्म मंडी को इतना पसंद किया गया कि इसे कई अवॉर्ड मिले। फिल्म ने 12 फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए थे। इसके अलावा फिल्म के आर्ट डायरेक्शन के लिए नितीश रॉय को बेस्ट आर्ट डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। फिल्म में सिम्ता पाटिल, शबाना आजमी, नीना गुप्ता, कुलभूषण खरबंदा, नसीरुद्दीन शाह, सोनी राजदान, ओम पुरी, केके रैना, सईद जाफरी, अन्नू कपूर, आदित्य भट्टाचार्य, सतीश कौशिक, पंकज कपूर, अमरीश पुरी, इला अरुण लीड रोल में थे।
ये भी पढ़ें...
वो फिल्ममेकर, जिसने जीते थे 18 नेशनल अवॉर्ड