कौन है यह सुपरस्टार, जिसने कहा- 'बेटी पर आंच आई तो जान से मार कर दूंगा..'

वरुण धवन ने पिता बनने के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि बेटी के लिए वो बेहद प्रोटेक्टिव हैं और अपने पिता को अब बेहतर समझ पाते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल के घर कुछ ही महीने पहले एक बेटी ने जन्म लिया है। इस बीच हाल ही में एक इंटरव्यू वरुण ने पिता बनने के बाद के एक्सपीरियंस को शेयर किया।

वरुण धवन ने कहा, 'मुझे लगता है कि जब कोई भी व्यक्ति, कोई भी पुरुष पेरेंट बनता है, तो आप अपनी बेटी के प्रति सुरक्षा महसूस करते हैं। वहीं मां के लिए भी यह एक अलग एक्सपीरियंस होता है। मुझे लगता है कि वो एक शेरनी बन जाती है। मुझे यकीन है कि आप बेटों के लिए भी ऐसा ही महसूस करते हैं, लेकिन बेटी के लिए लगता है कि अगर कोई उसे थोड़ा भी नुकसान पहुंचाता है, तो मैं उसे मार डालूंगा। जब मैं ऐसा कहता हूं तो मैं बहुत सीरियस हो जाता हूं। सचमुच, मैं उसे मार ही डालूंगा।'

Latest Videos

पेरेंट बनने के बाद खुद के पिता को बेहतर समझ पाए वरुण

वरुण धवन ने आगे कहा, 'पिता बनने के बाद मैंने अपने पापा को थोड़ा बेहतर तरीके से समझना शुरू कर दिया, उनकी असुरक्षाएं, उनका गुस्सा करना, समय पर घर पर आने की उनकी चिंता। वो बस यही चाहते थे कि हर कोई एक साथ रहे। अगर मैं पिता न बनता तो मैं इस चीज को कभी नहीं समझ पाता। मैं बस यही कहता कि उन्हें क्या परेशानी है। मैं कोई बच्चा नहीं हूं, वो मुझे अपने पास क्यों रखना चाहता है, लेकिन अब जब मेरा एक बच्चा हो गया है, तो मुझे यह समझ में आ गया है।'

ऐसे शुरु हुई थी वरुण-नताशा की लव स्टोरी

आपको बता दें वरुण अपनी पत्नी नताशा से छठी क्लास में पहली बार मिले थे। उसके बाद वो 12वीं तक अच्छे दोस्त रहे। इसके बाद धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने 24 जनवरी 2021 को शादी कर ली थी। इस के बाद 3 जून 2024 को कपल के घर में एक बेटी ने जन्म लिया, जिसका नाम लारा है।

और पढ़ें...

पुष्पा 2: लीक तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, देखें 15 सेकेंड का वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts