कौन है यह सुपरस्टार, जिसने कहा- 'बेटी पर आंच आई तो जान से मार कर दूंगा..'

Published : Nov 09, 2024, 03:48 PM IST
Varun Dhawan

सार

वरुण धवन ने पिता बनने के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि बेटी के लिए वो बेहद प्रोटेक्टिव हैं और अपने पिता को अब बेहतर समझ पाते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल के घर कुछ ही महीने पहले एक बेटी ने जन्म लिया है। इस बीच हाल ही में एक इंटरव्यू वरुण ने पिता बनने के बाद के एक्सपीरियंस को शेयर किया।

वरुण धवन ने कहा, 'मुझे लगता है कि जब कोई भी व्यक्ति, कोई भी पुरुष पेरेंट बनता है, तो आप अपनी बेटी के प्रति सुरक्षा महसूस करते हैं। वहीं मां के लिए भी यह एक अलग एक्सपीरियंस होता है। मुझे लगता है कि वो एक शेरनी बन जाती है। मुझे यकीन है कि आप बेटों के लिए भी ऐसा ही महसूस करते हैं, लेकिन बेटी के लिए लगता है कि अगर कोई उसे थोड़ा भी नुकसान पहुंचाता है, तो मैं उसे मार डालूंगा। जब मैं ऐसा कहता हूं तो मैं बहुत सीरियस हो जाता हूं। सचमुच, मैं उसे मार ही डालूंगा।'

पेरेंट बनने के बाद खुद के पिता को बेहतर समझ पाए वरुण

वरुण धवन ने आगे कहा, 'पिता बनने के बाद मैंने अपने पापा को थोड़ा बेहतर तरीके से समझना शुरू कर दिया, उनकी असुरक्षाएं, उनका गुस्सा करना, समय पर घर पर आने की उनकी चिंता। वो बस यही चाहते थे कि हर कोई एक साथ रहे। अगर मैं पिता न बनता तो मैं इस चीज को कभी नहीं समझ पाता। मैं बस यही कहता कि उन्हें क्या परेशानी है। मैं कोई बच्चा नहीं हूं, वो मुझे अपने पास क्यों रखना चाहता है, लेकिन अब जब मेरा एक बच्चा हो गया है, तो मुझे यह समझ में आ गया है।'

ऐसे शुरु हुई थी वरुण-नताशा की लव स्टोरी

आपको बता दें वरुण अपनी पत्नी नताशा से छठी क्लास में पहली बार मिले थे। उसके बाद वो 12वीं तक अच्छे दोस्त रहे। इसके बाद धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने 24 जनवरी 2021 को शादी कर ली थी। इस के बाद 3 जून 2024 को कपल के घर में एक बेटी ने जन्म लिया, जिसका नाम लारा है।

और पढ़ें...

पुष्पा 2: लीक तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, देखें 15 सेकेंड का वीडियो

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी