80 के दशक की बदकिस्मत हसीनाः ना मिला सच्चा प्यार, ना बन सकी उस घर की बहू

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी का फिल्मी करियर तो कामयाब रहा, लेकिन प्यार में उन्हें कई बार धोखा मिला। गोविंदा और बॉबी देओल से रिश्ता टूटने के बाद उन्होंने बिजनेसमैन से शादी की, जो तलाक में खत्म हुई। आखिरकार उन्हें समीर सोनी में अपना जीवनसाथी मिला।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बी-टाउन यानी बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्यार-मोहब्बत के कई किस्से सुनने को मिलते हैं। यहां कईयों को अपनी मोहब्बत आसानी से मिल जाती है तो कई ऐसे बदनसीब भी होते हैं, जिनको प्यार नसीब नहीं होता है। ऐसी ही एक एक्ट्रेस है नीलम कोठारी (Neelam Kothari), जिन्होंने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया, कई हिट फिल्में भी दी, लेकिन मोहब्बत के मामले में अनलकी रही। नीलम ने भी दिल लगाया, पूरी शिद्दत के साथ इश्क भी किया, लेकिन प्यार मंजिल तक नहीं पहुंच पाया। नीलम 55 साल की हो गई हैं। आएइ जानते हैं 1969 में हॉन्ग कॉन्ग में जन्मी नीलम की मोहब्बत की दास्तान...

15 की उम्र में नीलम ने रखा था बॉलीवुड में कदम

नीलम हॉन्ग कॉन्ग से मुंबई फिल्मों में हीरोइन बनने आईं। उन्होंने महज 15 साल की उम्र में फिल्म जवानी से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। ये फिल्म 1984 में आई थी। इसके बाद वे लव 86 और इल्जाम में नजर आईं। इन दिनों ही फिल्मों में उनके हीरो गोविंदा थे। गोविंदा, नीलम की पहली मुलाकात लव 86 के प्रोड्यूसर प्राणलाल मेहता के ऑफिस में हुई थीं। गोविंदा जब प्रोड्यूसर के ऑफिस पहुंचे तो नीलम पहले से ही वहां मौजूद थी। गोविंदा गुड़िया जैसी दिखने वाली नीलम को देखते ही अपना दिल हार बैठे थे। फिल्मों में साथ काम करने के दौरान गोविंदा दिल ही दिल में नीलम को चाहने लगे थे, लेकिन अपने दिल की बात कहने से घबराते थे। हालांकि, साथ काम करते-करते नीलम भी गोविंदा को पसंद करने लगी थी। दोनों फिल्मों के सेट के अलावा बाहर भी मिलने लगे थे।

Latest Videos

गोविंदा-नीलम का प्यार परवान चढ़ा

गोविंदा-नीलम की जोड़ी फिल्म इल्जाम में काफी पसंद की गई। इसके बाद ये जोड़ी कई फिल्मों में साथ नजर आई। दोनों साथ काम करने के दौरान एक-दूसरे के करीब आए। धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ा, लेकिन इस दौरान गोविंदा ने नीलम से एक बात छुपाई कि उनकी सगाई सुनीता से हो चुकी है। इसकी वजह ये थी कि उन्होंने मन ही मन सोच लिया था कि वे सुनीता से सगाई तोड़कर नीलम से शादी करेंगे। हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया। गोविंदा की मां को नीलम पसंद नहीं थी और वे चाहती थी कि सुनीता ही उनके घर की बहू बने। कहा जाता है कि गोविंदा अपनी मां की कोई भी बात नहीं टालते थे, इसलिए उन्होंने गुपचुप तरीके से सुनीता से शादी कर ली। उन्होंने इस शादी की भनक नीलम तक को नहीं होने दी थी, लेकिन कहते है इश्क छुपाए नहीं छुपता वैसे ही उनकी शादी भी नहीं छुप पाई। आखिरकार गोविंदा-नीलम के रास्ते अलग हो गए।

नीलम-बॉबी देओल अफेयर

गोविंदा द्वारा ठुकराए जाने के बाद नीलम की लाइफ में बॉबी देओल आए। दोनों 5 साल तक सीरियस रिलेशलनशिप में रहे और बी-टाउन में इनके प्यार के चर्चे भी होने लगे थे। ये तक कहा जाने लगा था कि नीलम, धर्मेंद्र की छोटी बहू बनेंगी। लेकिन यह सभी बातें उस वक्त धरी की धरी रह गई जब खबर आई कि धर्मेंद्र, नीलम को अपने घर की बहू बनाने के लिए तैयार नहीं है। दरअसल, धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि कोई हीरोइन उनके खानदान में बहू बनकर आए। इसके बाद दोनों ने अपनी-अपनी राहें अलग कर ली। हालांकि, इस ब्रेकअप के बाद नीलम को बहुत बड़ा सदमा लगा था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि किसी भी मामले में अलग होना बहुत दर्दनाक होता है। और जब कोई लंबी रिलेशनशिप के बाद अलग होता है तो इससे उभर पाना मुश्किल होता है।

यूके के बिजनेसमैन के बेटे से की नीलम ने शादी

नीलम ने 2000 में यूके बेस्ड बिजनेसमैन के बेटे ऋषि सेठिया से शादी की थी, लेकिन जल्दी ही दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद नीलम मॉडल और एक्टर समीर सोनी के साथ रिलेशनशिप में आई। कपल ने 2011 में शादी और 2013 में एक बेटी को गोद लिया, जिसका नाम आहना है। नीलम आखिरी बार 2001 में आई फिल्म कसम में नजर आईं थीं। हालांकि, वे दोबारा एक्टिंग की दुनिया में वापस आ गई है। वे वेब सीरीज Fabulous Lives of Bollywood Wives में नजर आ चुकी हैं। इसी साल अक्टूबर में इस सीरीज का तीसरा सीजन आया था।

ये भी पढ़ें...

अनुपमा जितनी संस्कारी, सौतेली बेटी उतनी बोल्ड, देखें 8 लेटेस्ट PHOTO

पहली बार बेटी संग बाहर निकलीं दीपिका पादुकोण, पब्लिक को ऐसे दिया धोखा!

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill को लेकर Asaduddin Owaisi ने किया बड़ा दावा, सरकार के लिए कह दी ऐसी बात
मोदी की बात पर New Zealand Prime Minister ने लगाया जोरदार ठहाका, देखें PM ने क्या कहा
Influencer Orry ने जम्मू कश्मीर में किया शर्मनाक काम, दर्ज हो गया केस
New Zealand के साथ क्या-क्या करार हुआ, PM Narendra Modi ने दिया अपडेट
'आपको इतिहास नहीं पता' Modi Podcast पर Pramod Tiwari ने लगाया सवालिया निशान