पति की लाश तक भी ना देख सकी थी यह एक्ट्रेस, ससुराल वालों ने किया था टॉर्चर

जीनत अमान ने अपने दर्दनाक अतीत का खुलासा किया, बताया कैसे ससुराल वालों ने उन्हें प्रतारित किया और पति की अंतिम झलक तक नहीं देखने दी। उन्होंने मजहर खान से अपनी दूसरी शादी के दर्दनाक अनुभव और उनके नशे की लत के बारे में भी बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. गुज़रे ज़माने की खूबसूरत एक्ट्रेस जीनत अमान की मानें तो उनकी जिंदगी में एक दौर ऐसा आया था, जब उनके ससुराल वालों ने उन्हें उनके पति का चेहरा भी नहीं देखने दिया था। जीनत ने दो शादियां की थीं। उनकी पहली शादी अभिनेता और फिल्ममेकर संजय खान से 1978 में हुई थी, जो बमुश्किल एक साल ही टिक पाई थी। बताया जाता है कि यह शादी अब्युसिव रही थी। संजय खान से तलाक के बाद जीनत ने दूसरी शादी मजहर खान से की और बदकिस्मती देखिए कि इस शादी में भी उन्हें प्रताड़ना का सामना करना पड़ा था।

1985 में हुई थी जीनत अमान की दूसरी शादी 

जीनत अमान ने 1985 में मजहर खान से शादी की, लेकिन यह किसी तरह उन्होंने 12 साल धकाई और फिर उन्होंने उनसे अलग होने का फैसला कर लिया। जीनत ने सिमी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू में मजहर खान से अलग होने की वजह बताते हुए कहा था, "मजहर के साथ दिक्कत यह थी कि उन्होंने खुद अपनी मदद करना छोड़ दिया था। वे जो भी कर रहे थे, उससे खुद को ही नुकसान पहुंचा रहे थे। और मैं उनके साथ रहकर यह सब नहीं देख सकती थी।"

Latest Videos

ढेर सारी दवाइयां और पेन किलर लेने के आदी थे मजहर खान 

जीनत ने इसी इंटरव्यू में आगे कहा था, "वे (मजहर) डॉक्टर के पर्चे वाली दवाओं, दर्द निवारक दवाओं के आदी हो चुके थे। वे एक वक्त पर सात दवाइयां ले रहे थे और डॉक्टर कहते थे कि उनकी दोनों किडनी खराब होने के पूरे चांस है। बच्चे उनसे आग्रह करते, मैं उनसे रिक्वेस्ट करती कि ऐसा ना करें, लेकिन वे किसी की नहीं सुनते थे। आखिरकार उनकी किडनियों से काम करना बंद कर दिया। यह तब हुआ, जब मैं उनसे अलग हो चुकी थी। मुझे इन सबसे निकलने में काफी लंबा वक्त लगा, क्योंकि जब मैं उनसे अलग हो गई थी, तब भी उनकी परवाह करती थी। मैंने उनके लिए कई सारी फाइट लड़ीं। मेरे लिए उन्हें छोड़ना मुश्किल था, भले ही यह खुद के संरक्षण का सवाल क्यों ना था।"

ससुराल वालों ने जीनत अमान को कैसी सजाएं दीं

जीनत के मुताबिक़, जब उन्होंने मजहर खान से रिश्ता ख़त्म किया तो इसके लिए उन्हें कड़ी सजाएं दी गईं। उनके मुताबिक़, उनके बच्चों को उनके खिलाफ कर दिया गया। जीनत ने यह भी बताया कि मजहर की मां और बहन ने उन्हें उनकी संपत्ति से फूटी कौड़ी भी ना दी। बकौल जीनत, "उनके (मजहर) के पास जो पैसा था, वह उनकी मां और बहन ने ले लिया। कुछ भी नहीं बचा।" एक्ट्रेस यह दावा भी किया कि जब मजहर खान की मौत हुई तो उनकी मां और बहन द्वारा उन्हें उनकी आखिरी झलक भी ना देखने दी गई। वे कहती हैं, "वे मुझे उन्हें छोड़ने के लिए सजा देना चाहती थीं।"

शादी के सालभर बाद ही दूसरी महिला संग था मजहर का अफेयर

जीनत ने इसी बातचीत में यह खुलासा भी किया था कि उनकी शादी के पहले साल में ही मजहर का किसी और महिला के साथ अफेयर हो गया था। लेकिन उस वक्त वे प्रेग्नेंट थीं, इसलिए उन्होंने सारी सच्चाई जानते हुए भी शादी को चलाने का फैसला लिया। एक्ट्रेस के मुताबिक़, वे चाहती थीं कि बेटे के 5 साल का होने के बाद वे मजहर से अलग हो जाएंगी, लेकिन उन्हें साथ रहना पड़ा। क्योंकि मजहर बीमार पड़ गए और उन्हें ठीक होने में 5 साल लग गए। रिकवरी के एक साल बाद मजहर का निधन हो गया और इसकी वजह दवाओं के प्रति उनका एडिक्शन था।

और पढ़ें…

मूछ वाली यह बच्ची आज है सबसे बड़ी स्टार! दनादन दे रही 100 करोड़ी फ़िल्में

2 खान भाई, जिनकी छोड़ी फिल्मों ने अक्षय-शाहरुख को रातोंरात बनाया स्टार!

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts