100 साल की एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास का निधन, आखिरी वक्त में ऐसी हो गई थी हालत

Published : Jul 04, 2024, 02:08 PM ISTUpdated : Jul 04, 2024, 02:24 PM IST
smriti biswas narang death

सार

Veteran Actress Smriti Biswas Narang Death. वेटरन एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास नारंग का निधन हो गया है। बता दें कि वे 100 साल की थी और लंबे समयसे बीमार चल रही है। उन्होंने नासिक में आखिरी सांस ली। स्मृति हिंदी के साथ बंगाली फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. गुजरे जमाने की जानीमानी एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास नारंग (Smriti Biswas Narang) का निधन हो गया है। उन्होंने नासिक में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि वे 100 साल की थी। आपको बता दें कि स्मृति लंबे समय से बीमार चल रही थी और आखिरी वक्त में उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी। उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था। बता दें कि स्मृति ने बॉलीवुड के साथ ही कई बंगाली फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया था। कहा जा रहा है कि बुधवार शाम उन्होंने नासिक में अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को ईसाई रीति-रिवाज से किया गया।

स्मृति बिस्वास ने 28 साल पहले छोड़ दिया था मुंबई

रिपोर्ट्स की मानें तो स्मृति बिस्वास नारंग काफी समय मुंबई में रही थी। उन्होंने 28 साल पहले मुंबई छोड़ दिया था और नासिक अपनी बहन के साथ रहने चली गई थी। बता दें कि 1930 से 1960 के दशक के बीच स्मृति ने कई फिल्मों में काम किया। वे नेक दिल, अपराजिता और मॉडर्न गर्ल सहित कई हिट मूवीज में नजर आईं। उन्होंने इंडस्ट्री अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी। उन्होंने आदमी, भागम भाग, बाप रे बाप, हम सफर, सौलाब, तीन बत्ती, जागते रहो, दिल्ली का ठग, चांदनी चौक सहित कई फिल्मों में किया था।

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू किया था स्मृति बिस्वास ने करियर

आपको बता दें कि स्मृति बिस्वास ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के दौर पर की थी। उन्होंने गुरु दत्त, वी शांताराम, मृणाल सेन, बिमल रॉय, बीआर चोपड़ा और राज कपूर जैसे कई फिल्म मेकर्स के साथ काम किया। उन्होंने देव आनंद, किशोर कुमार और बलराज साहनी जैसे कई दिग्गजों के साथ स्क्रीन शेयर की। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1930 में आई बंगाली फिल्म संध्या से की थी। वहीं, 1961 में आई मॉडर्न गर्ल फिल्म उनकी आखिरी मूवी थी। बताया जाता है कि फिल्म मेकर एसडी नारंग से शादी करने के बाद स्मृति ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था।उनके दो बेटे राजीव और सत्यजीत हैं।

ये भी पढ़ें...

7 दिन 700Cr, कल्कि 2898 ए़़डी SRK की इन 2 मूवी को मात देने इतने करीब

विलेन पर दिमाग घूमाने वाला सस्पेंस, 2 हीरो ने रिजेक्ट की मूवी, बॉबी देओल की इस HIT ने छापे करोड़ों

 

PREV

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग