Chhaava Review: छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में विक्की कौशल ने मचाया गदर, रोंगटे खड़े कर देगा हर सीन

Published : Feb 13, 2025, 10:50 PM ISTUpdated : Feb 14, 2025, 08:42 AM IST
Chavaa

सार

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर 'छावा' का रिव्यू हुआ रिलीज़! फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन, संघर्ष और प्रेम को दर्शाया गया है। जानिए कैसी है फिल्म?

एंटरटेनमेंट डेस्क. Chhaava Review. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को रिलीज हो गई है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर आया है, तब से लोग इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में जहां विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल निभाया है। वहीं रश्मिका येसूबाई की भूमिका में नजर आई हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कैसी है यह फिल्म..

छावा की रिलीज से पहले विक्की कौशल पहुंचे महाकुंभ, क्या नहीं लगाई डुबकी ?

ऐसी है फिल्म 'छावा' की कहानी

फिल्म 'छावा' छत्रपति संभाजी महाराज की लाइफ और संघर्ष पर बेस्ड है। यह सिर्फ एक पीरियड फिल्म नहीं, बल्कि एक इमोशनल और एक्शन-पैक्ड का कॉम्बिनेशन है। यह फिल्म में उनकी वीरता और रणनीतियों को दिखाती है। फिल्म की शुरुआत अजय देवगन की आवाज में मुगलों और मराठाओं के इतिहास की झलक के साथ होती है। फिल्म की शुरुआत औरंगजेब की बैठक से होती है, जहां यह खबर आती है कि छत्रपति शिवाजी महाराज नहीं रहे। इस खबर से वहां मौजूद सभी लोग खुश हो जाते हैं। इसके बाद वहां पर विक्की कौशल की धमाकेदार एंट्री होती है। इसके बाद यह कहानी बहुत सारे रोमांच के साथ आगे बढ़ती है। फिर फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है मराठाओं की असली ताकत यानी उनकी युद्ध रणनीति और चतुराई देखने को मिलती है। ऐसे में इस फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको इसे नजदीकी सिनेमाघरों में देखना होगा।

कैटरीना संग विक्की का जलवा, क्या 'छावा' अब होगी ब्लॉकबस्टर ?

ऐसी है 'छावा' की स्टारकास्ट की एक्टिंग

फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है। उनको देखकर ऐसा लगता है मानों उन्होंने संभाजी महाराज को अपने अंदर उतार लिया हो। जब कहानी इमोशनल होती है, तो विक्की की परफॉर्मेंस आपको अंदर तक झकझोर कर रख देती है। वहीं रश्मिका मंदाना ने महारानी येसूबाई के किरदार को गहराई दी है। संभाजी महाराज के जीवन में येसूबाई सिर्फ एक जीवनसंगिनी नहीं, बल्कि उनकी सबसे बड़ी ताकत थीं और रश्मिका ने इस भूमिका के साथ न्याय किया है। वहीं अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है। वो अपने हर लुक में अपनी चुप्पी से ही खौफ पैदा कर देते हैं।

वहीं फिल्म की बाकी स्टारकास्ट की बात करें, तो आशुतोष राणा हंबीरराव मोहिते के रोल में, दिव्या दत्ता राजमाता के रोल में, विनीत कुमार सिंह कवी कलश के रोल में और डायना पेंटी, औरंगजेब की बेटी जीनत-उन-निस्सा बेगम के रोल में जबरदस्त एक्टिंग करते हुए नजर आए हैं। लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनीं फिल्म 'छावा' को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। उन्होंने इस फिल्म के हर सीन को भव्य तरीके से पेश किया है। एक अलग एक्सपीरियंस पाने के लिए आपको इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए। ऐसे में हम इस फिल्म को 4 स्टार देते हैं।

और पढ़ें..

PHOTOS: खुशी कपूर-इब्राहिम अली खान की 'Nadaaniyan', इस अंदाज में आए नजर Star Kids

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी