कैटरीना संग विक्की का जलवा, क्या 'छावा' अब होगी ब्लॉकबस्टर ?

Published : Feb 13, 2025, 10:01 PM ISTUpdated : Feb 13, 2025, 10:22 PM IST

विक्की-रश्मिका की 'छावा' की स्क्रीनिंग में कैटरीना कैफ भी शामिल हुईं। विक्की ब्लैक ड्रेस में डैशिंग लगे, कैटरीना का साड़ी लुक भी कमाल का रहा। फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।

PREV
19

vicky kaushal rashmika mandanna chhava movie screening : विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना का छावा 14 फरवरी को रिलीज के लिए तैयार है। 

29

इसके कुछ घंटों पहले स्क्रीनिंग रखी गई। इसमें पूरी टीम के साथ विक्की कौशल और उनकी पत्नी कैटरीना कैफ भी मौजूद रहीं।

39

विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना स्टारर छावा 14 फरवरी यानि वैलेनटाइन डे को रिलीज के लिए तैयार है।

49

विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना स्टारर छावा 14 फरवरी यानि वैलेनटाइन डे को रिलीज के लिए तैयार है।

59

छावा की स्क्रीनिंग में विक्की कौशल की पत्नी कैटरीना कैफ ने भी एंट्री की।

69

मल्टी कलर की ब्लिंग साड़ी में कैटरीना कैफ बेहद खूबसूरत लग रहीं थी।

79

विक्की कौशल ब्लैक ड्रेस में हैंडसम हंक नजर आ रहे थे। उन्होंने स्क्रीनिंग के दौरान पूरी टीम को मोटीवेट किया ।

89

छावा का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है । जो रिलीज से पहले ही धूम मचा चुकी है।

99

छावा विक्की कौशल के सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है। इसकी बंपर एडवांस बुकिंग हुई है।

Recommended Stories