PHOTOS: खुशी कपूर-इब्राहिम अली खान की 'Nadaaniyan', इस अंदाज में आए नजर Star Kids

Published : Feb 13, 2025, 05:05 PM IST

इब्राहिम और खुशी अपनी पहली फिल्म 'नादानियां' के टाइटल ट्रैक 'इश्क़ में..' के प्रमोशन में रोमांटिक अंदाज़ में दिखे। क्या है इनकी नादानियों का राज़, जानने के लिए देखिए फिल्म!

PREV
16

इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म नादानियां (Nadaaniyan) को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच दोनों अपनी फिल्म का टाइटल ट्रैक इश्क में.. का प्रमोशन करते नजर आए।

26

फिल्म नादानियां के टाइटल ट्रैक इश्क में.. को प्रमोट करते वक्त इब्राहिम अली खान रोमांटिक मूड में नजर आए। वे खुशी को देखकर अपने दिल पर हाथ रखकर गाना गाने लगे।

36

गाना प्रमोशन के दौरान खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान स्टाइलिश लुक में नजर आए। दोनों की साथ में मस्ती करती फोटोज वायरल हो रही हैं। 

46

खुशी कपूर इस मौके पर जीन्स और सिम्पल टॉप पहने नजर आई। वहीं, इब्राहिम ब्राउन जैकेट, टी-शर्ट और जीन्स कैरी किए नजर आए। 

56

आपको बता दें कि इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इब्राहिम की यह पहली फिल्म है। जबकि खुशी इससे पहले द आर्चीज और लवयापा में नजर आ चुकी हैं।

66

करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नादानियां नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

ये भी पढ़ें.…

सबसे लंबे Kiss वाली 5 Film, 92 साल पुरानी मूवी में था 4 Min का किस सीन

4 अफेयर, एक से शादी फिर तलाक, अब इस हाल में TV की संस्कारी बहू

Recommended Stories