Dhoom Dhaam स्क्रीनिंग में सितारों का मेला, खल्लास गर्ल के आगे फीकी पड़ी यामी गौतम

मुंबई में फिल्म 'धूम धाम' की स्क्रीनिंग में सितारों का जमावड़ा रहा। यामी गौतम के अटपटे आउटफिट ने सबका ध्यान खींचा, वहीं ईशा कोप्पिकर ने भी अपने लुक से धूम मचाई।
Rakhee Jhawar | Published : Feb 13, 2025 9:31 AM
18

बीती रात मुंबई में अपकमिंग फिल्म धूम धाम की स्क्रीनिंग हुई। इस मौके पर टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक नजर आए। खल्लास गर्ल के नाम से फेमस ईशा कोप्पिकर का जलवा देखने को मिला। वहीं, फिल्म की लीड एक्ट्रेस यामी गौतम इस मौके पर अजीबोगरीब आउटफिट में नजर आईं। रणवीर सिंह पर खासतौर पर मौजूद थे।

28

फिल्म धूम धाम की स्क्रीनिंग में यामी गौतम ने पति आदित्य धर सहित मूवी की स्टारकास्ट के साथ पोज दिए। 

38

फिल्म धूम धाम की स्क्रीनिंग में यामी गौतम पति आदित्य धर के साथ मुस्कराते हुए फोटोग्राफर्स को पोज देती नजर आईं।

48

राज अर्जुन बेटी सारा और पत्नी सान्या के साथ फिल्म धूम धाम की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। बता दें कि राज की बेटी सारा कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

58

टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी अपनी मां के साथ फिल्म धूम धाम की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं।

68

फिल्म धूम धाम के लीड एक्टर प्रतीक गांधी मूवी स्क्रीनिंग में पत्नी के साथ पोज देते नजर आए।

78

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर इंदर कुमार फिल्म धूम धाम की स्क्रीनिंग में बेटे के साथ पहुंचे थे। बाप-बेटे दोनों ने फोटोग्राफर्स को पोज दिए।

88

सोफी चौधरी भी फिल्म धूम धाम की स्क्रीनिंग में नजर आईं। सोफी ने स्टाइल में फोटोग्राफर्स को पोज दिए। 

ये भी पढ़ें....

4 अफेयर, एक से शादी फिर तलाक, अब इस हाल में TV की संस्कारी बहू

कौन है 90 के दशक का सबसे महंगा हीरो, TOP 3 में शाहरुख-सलमान-अक्षय नहीं

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos