अनुराग कश्यप की मूवी में विक्की कौशल बने DJ Mohabbat, देखें फर्स्ट लुक

Published : Jan 29, 2023, 07:35 PM IST
Vicky Kaushal

सार

रविवार, 29 जनवरी को इंस्टाग्राम पर विक्की कौशल ने अपने फैंस और फॉलोअर्स को इस बारे में जानकारी दी है। विकी कौशल ने डीजे मोहब्बत के कैरेक्टर के रुप में फिल्म की पहली झलक दिखाई है । उन्होंने इसका एक मोशन पोस्टर भी शेयर किया है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Vicky Kaushal to play DJ Mohabbat in Anurag Kashyap movie : विक्की कौशल ( VICKY KAUSHAL ) ने अब अपने नए प्रोजेक्ट की जानकारी अन्वील की है। कैटरीना कैफ के पति अब अपने मेंटर अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म में डीजे मोहब्बत का किरदार अदा करेंगे । यह अनुराग कश्यप की डायरेक्टोरियल वेंचर है।

रविवार, 29 जनवरी को इंस्टाग्राम पर विक्की कौशल ने अपने फैंस और फॉलोअर्स को इस बारे में जानकारी दी है। विकी कौशल ने डीजे मोहब्बत के कैरेक्टर के रुप में फिल्म की पहली झलक दिखाई है । उन्होंने इसका एक मोशन पोस्टर भी शेयर किया है ।

 विक्की कौशल नए प्रोजेक्ट में डीजे बने

विक्की कौशल ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुलासा किया कि फिल्म का गाना मोहब्बत से क्रांति ( Mohabbat Se Kranti ) सोमवार, 30 जनवरी को रिलीज होगी । उन्होंने आगे लिखा, मनमर्जियां का DJ Sandz बड़ा होकर डीजे मोहब्बत बन गया है । #IAmDJMohabbat AlmostPyaarWithDjMohabbat 3 फरवरी को रिलीज हो रही है। टीज़र वीडियो में, हम विक्की को एक डीजे अवतार में देख सकते हैं।

 

 

3 फरवरी को रिलीज़ होगी फिल्म

डीजे मोहब्बत में आलिया एफ और करण मेहता भी लीड रोल प्ले कर रहे हैं। ये म्यूजिकल मूवी यूथ जनरेशन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी लाइफ और रिलेशन के जरिए नेविगेट कर रहे हैं। गुड बैड फिल्म्स और ज़ी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म 3 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

 

ये भी पढ़ें..

शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी इन 10 हीरोइनों में से 8 जी रही गुमनाम जिंदगी, 2 अब दुनिया में नहीं

पठान की आंधी से बिगड़ा साउथ ने 2 कमाऊ पूत का BOX OFFICE गणित, फिल्मों की कमाई पर लगा जबरदस्त ब्रेक

10 बार SRK ने हिलाया BOX OFFICE, उनकी सिर्फ 3 फिल्मों की कमाई में बन जाए DDLJ-बाजीगर जैसी 8 मूवीज

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें