प्रेग्नेंट औरत-गुमशुदा पति और रहस्य पर रहस्य, वो फिल्म जिसके क्लाइमैक्स तक कुर्सी नहीं छोड़ पाया कोई

Film Kahaani की रिलीज को 13 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया था। सस्पेंस-थ्रिलर से भरी इस फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया था। 

Rakhee Jhawar | Updated : Mar 09 2025, 09:27 AM IST
18

डायरेक्टर सुजॉय घोष की 2012 में एक फिल्म आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया था। फिल्म में शुरू से लेकर आखिर तक रहस्य पर रहस्य ही थे। क्या आप पहचान पाए  इस फिल्म को, नहीं तो आपको बता दें कि ये फिल्म है कहानी। इसमें कोई हीरो नहीं था बल्कि विद्या बालन लीड रोल में थी।

28

मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म कहानी सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) ने बताया था। इसमें विद्या बालन के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui), परमब्रत चटर्जी (Parambrata Chatterjee) और अद्वैत काला (Advaita Kala) भी थे।

38

सुजॉय घोष की फिल्म कहानी की कहानी एक प्रेग्नेंट औरत पर बेस्ड थी, जो अपने गुमशुदा पति की खोज करने कोलकाता आती है। दुर्गा पूजा के दौरान वो पुलिस ऑफिसर सत्यकि राणा सिन्हा की मदद से पति को ढूंढती है।

48

सुजॉय घोष की फिल्म कहानी का क्लाइमैक्स बहुत ही जबरदस्त रहा। आखिर में कई ऐसे ट्विस्ट देखने को मिले, जिन्हें देखने के बाद किसी का भी दिमाग घूम जाए।

58

विद्या बालन की फिल्म कहानी को 8 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और 104 करोड़ का बिजनेस किया।

68

फिल्म कहानी के लिए पहली पसंद विद्या बालन नहीं थी। ये फिल्म साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका को ऑफर हुई थी। हालांकि, उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया।

78

ज्योतिका के बाद फिल्म विद्या बालन को ऑफर हुई, लेकिन वे भी इसे करने के लिए तैयार नहीं थी। बाद में पूरी स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद वे फिल्म करने को राजी हुई। फिल्म सुपरहिट रही।

88

फिल्म कहानी को कई अवॉर्ड मिले थे। इसमें 3 नेशनल अवॉर्ड भी शामिल हैं। इस फिल्म को शेखर कम्मुला ने तेलुगु में अनामिका (2014) के नाम से बनाया था, जिसमें नयनतारा ने लीड रोल प्ले किया था।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos