IIFA AWARDS 2025: लहंगा जैसा पेंट पहनकर आइफा पहुंचे करन जौहर, पिंक सिटी में इन स्टार ने की एंट्री

Published : Mar 08, 2025, 11:46 PM ISTUpdated : Mar 08, 2025, 11:58 PM IST

जयपुर में IIFA अवार्ड्स 2025 की धूम! सितारों ने ग्रीन कार्पेट पर बिखेरा जलवा, तो करण जौहर की ड्रेस ने चौंकाया। श्रेया घोषाल की आवाज ने बांधा समां।

PREV
113

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स का आगाज जयपुर में हो गया है।

 

213

करन जौहर आइफा इवेंट में कोर्ट और लहंगा जैसा पेंट पहनकर आइफा अवार्ड में पहुंचे। उनकी ड्रेस ने लोगों को आश्चर्य में डाल दिया । 

313

बॉलीवुड में दमदार वापसी करने वाले बॉबी देओल ने हाथ डोड़कर लोोगों का अभिवादन किया। 

413

आईफा अवार्ड्स 2025 में पहले दिन कई स्टार ने ग्रीन कार्पेट पर एंट्री की । बॉबी देओल ने होस्ट के सवालों के जवाब दिए। 

513

सिंगर श्रेया घोषाल ने इवंटे में अपनी मधुर आवाज से समां बांध दिया। 

 

613

कार्यकम को मुन्ना भाई एमबीबीएस एक्टर  बोमन ईरानी ने भी संबोधित किया । 

 

713

आइफा  अवार्डस नाइट के पहले दिन निम्रत कौर क्रीम साड़ी में अपना स्टनिंग लुक फ्लान्ट किया था। 

813

 व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस  में नुसरत भरूचा  बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी।  

913

आइफा अवार्ड नाइट में करीना कपूर खान और रवि किशन एक रो में एक साथ पोज देते नजर आए। 
 

1013

आइफा अवार्ड नाइट में करन जौहर, बॉबी देओल मंच पर अवार्ड स्मारक रिसीव किया । 

1113

अवार्ड नाइट में करीना कपूर खान और शाहिद कपूर बेहद गर्मजोशी से मिले । इस दौरान स्टेज पर बॉबी देओल, करन जौहर मौजूद थे।   

 

1213

राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने आईफा अवार्ड में पहुंचकर अपनी संबोधन दिया । 
 

1313

राजस्थान में आयोजित आइफा अवार्ड इवेंट में गजेंद्र सिंह शेखावत   ( Gajendra Singh Shekhawat, Union Minister of Culture ) शिरकत की । 

Recommended Stories