IIFA AWARDS 2025 : विजय वर्मा का थम्स अप, अपारशक्ति, अभिषेक बनर्जी ने की धांसू लुक में एंट्री

Published : Mar 08, 2025, 09:34 PM ISTUpdated : Mar 08, 2025, 09:50 PM IST

कार्तिक आर्यन ने IIFA में बॉक्सर एंथोनी पेटिस से दो-दो हाथ किए! सितारों से सजी रात, अपारशक्ति खुराना और विजय वर्मा भी दिखे। जयपुर में आईफा का धमाल!

PREV
19

कार्तिक आर्यन ने शो की फर्स्ट नाइट में वर्ल्ड के फेमस बॉक्सर एंथोनी पेटिस के दो-दो हाथ किए। दोनों को लड़ने के लिए करन जौहर ने आगे किया ।

 

29

शनिवार को IIFA के मंच पर बॉलीवुड स्टार ने ग्लैमरस लुक में  एंट्री शुरु कर दी है।

49

तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप की खबरों के बीच विजय वर्मा ने आइफा के मंच पर थम्स अप करके पोज दिए। 

59

अभिषेक बनर्जी ने  स्माइल करते हुए पैपराजी को पोज दिए । 

69

स्त्री 2 एक्टर अपार शक्ति खुाराना ने भी ब्लैक लुक में थम्स अप करके पोज दिए।

79

अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने साथ-साथ पोज दिए।

89

जयपुर के सीतापुरा के JECC में आईफा अवार्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन करीना कपूर औऱ शाहिद कपूर ने एक दूसरे को हग किया….दोनों एक दूसरे के साथ बातचीत करते दिखे। 

 

99

रविवार को मुख्य समारोह में  माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, शाहिद कपूर, नोरा फतेही, कृति सेनन,  श्रेया घोषाल, बॉबी देओल जैसे एक्टर शामिल होकर परफॉरमेंस दे सकते हैं। 

 

Recommended Stories