- Home
- Entertainment
- Bollywood
- VIRAL PICS : अल्लू अर्जुन की शादी के 14 साल, स्नेहा रेड्डी के साथ किया सेलीब्रेट
VIRAL PICS : अल्लू अर्जुन की शादी के 14 साल, स्नेहा रेड्डी के साथ किया सेलीब्रेट
अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई। सोशल मीडिया पर जश्न की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें कपल केक काटते और प्यार बांटते दिख रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
स्नेहा रेड्डी ने सोशल मीडिया पर सालगिरह के जश्न की एक झलक शेयर की। अल्लू अर्जुन को सपोर्ट करने वाले एक फैन पेज ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ये तस्वीरें पोस्ट कीं। इसमें अल्लू अर्जुन और स्नेहा एक साथ खड़े होकर अपनी सालगिरह का केक काट रहे हैं। जश्न में दोनों बेहद गर्मजोशी के साथ एक दूसरे को एनीवर्सरी विश कर रहे हैं।
एनीवर्सरी सेलीब्रेट करते बेहद खुश दिखा कपल
तस्वीरों में स्नेहा एक कैजुअल और एलिगेंट ब्लू टॉप और व्हाइट पैंट में नजर आ रही है। वहीं अल्लू अर्जुन ने स्टाइलिश ऑल-व्हाइट डेनिम आउटफिट पहना हुआ है । इस कपल ने साथ मिलकर केक काटा, टेबल पर बड़े करीने से सजाए गए प्यारे चॉकलेट कपकेक सजाए हुए है।
स्नेहा ने फोटो के साथ एक क्यूट मैसेज शेयर किया है। "हमें सालगिरह मुबारक हो," अपने प्यार का इजहार करने के लिए एक बुरी नज़र वाली इमोजी और एक पिंक हार्ट का इमोजी भी इसमें शामिल किया गया है।
अल्लू के फैंस ने दी शुभकामनाएं
अल्लू अर्जुन की टीम ने भी एक्स पर कपल को सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा, "क्यूट कपल @alluarjun और #AlluSnehaReddy को शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं । आपकी जर्नी हमेशा प्यार और खुशियों से भरी रहे !
अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी ने साल 2011 में की शादी
अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी ने अपनी लव स्टोरी को साल 2011 में अंजाम तक पहुंचाया था। दोनों ने हैदराबाद में एक शाही अंदाज में में शादी की थी। इस जोड़े ने 2014 में अपने बेटे अल्लू अयान का वेलकम किया, उसके बाद 2016 में उनकी बेटी अल्लू अरहा का जन्म हुआ।