- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Newspaper की दुकान… IIFA के लिए रवाना Kareena Kapoor, अखबार प्रिंट के कपड़े देख लोगों ने लिए मजे
Newspaper की दुकान… IIFA के लिए रवाना Kareena Kapoor, अखबार प्रिंट के कपड़े देख लोगों ने लिए मजे
Kareena Kapoor शनिवार को आईफा अवॉर्ड्स में भाग लेने जयपुर के लिए निकली। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान उन्होंने न्यूज प्रिंट ड्रेस कैरी कर रखी थी। सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक उड़ाया जा रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉड्र्स (IIFA) का आयोजन 8-9 मार्च को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। IIFA की ये सिल्वर जुबली सेरेमनी है। इस साल की थीम सिल्वर इज द न्यू गोल्ड है। करीना कपूर भी आईफा में हिस्सा लेने शनिवार को रवाना हुई।
मुंबई एयरपोर्ट पर करीना कपूर अपनी कार से उतरी और उन्होंने पोज दिए। उन्हें देखकर कईयों के होश उड़ गए। बता दें कि इस मौके पर करीना न्यूज प्रिंट की ड्रेस पहने हुई थी।
न्यूज प्रिंट आउटफिट में नजर आई करीना कपूर की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। करीना के कपड़ों को देख लोग जमकर मजे ले रहे हैं। एक ने उन्हें न्यूजपेपर की दुकान तक कह दिया।
करीना कपूर को देख एक बोला- चलती फिरती न्यूज एंजेसी। एक ने मजे लेते हुए लिखा- लगता है कपड़ों की कमी पड़ गई, तभी अखबार के कपड़े बनवा दिए। एक बोला- क्या इसके पास कपड़ों की कमी है।
एक ने पूछा करीना कपूर न्यूज पेपर पहनकर क्यों निकली। एक बोला- इतना सारा न्यूज पेपर कहां से मिल गया, कपड़े नहीं है क्या पहनने के लिए। एक बोला- सबसे खराब ड्रेसिंग सेंस।
करीना कपूर ने खुले बाल, गॉगल और लॉन्ग बूट में फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए। कहा जा रहा है कि करीना आईफा अवॉर्ड शो में जबरदस्त परफॉर्म भी करने वाली है।
आपको बता दें कि करीना कपूर से पहले कई सेलेब्स आईफा में हिस्सा लेने जयपुर पहुंच चुके हैं। शाहरुख खान, आलिया भट्ट, रमबीर कपूर, रवि किशन, माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही जयपुर में हैं।