पनौती कहा-मनहूस का टैग दिया, 12 फिल्मों से निकाला, कौन है ये बदनसीब एक्ट्रेस

Published : Nov 18, 2024, 02:18 PM IST
vidya balan thrown out of 12 films

सार

12 फिल्मों से निकाले जाने के बाद, विद्या बालन ने कैसे बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई? जानिए उनके संघर्ष और सफलता की पूरी कहानी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां कब किसकी किस्मत चमक जाए और किसकी बिगड़ जाए कहा नहीं जा सकता है। इंडस्ट्री में करियर बनाने आए कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें काफी मशक्कत करने और रिजेक्शन झेलने के बाद सक्सेस हाथ लगती हैं। आज हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, उसे भी काफी स्ट्रगल करना पड़ा और ढेरों रिजेक्शन झेलने के बाद सफलता हाथ लगी। ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि विद्या बालन (Vidya Balan) हैं। हाल ही में विद्या की फिल्म भूल भुलैया 3 रिलीज हुई, जिसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 17 दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 231.40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

12 फिल्मों से निकाली गई विद्या बालन

खबरों की मानें तो विद्या बालन की किस्मत बहुत ही खराब रही। ग्रैजुएशन करने के दौरान उन्हें फिल्म ऑफर हुई थी। विद्या को साउथ फिल्म चक्रअब के लिए साइन किया गया। इसके साथ ही उन्हें और 12 फिल्मों के लिए भी साइन किया। फिल्म चक्रअब में मोहनलाल और कमल हासन थे, लेकिन हीरोइन नई होने के कारण दोनों के बीच मनमुटाव हो गया। इस दौरान मीडिया में यह खबरें आई कि विद्या के कारण दोनों स्टार्स के बीच के बीच रिश्ते खराब हो गए। आखिरकार फिल्म मेकर्स ने विद्या को मनहूस कहकर फिल्म से निकाल दिया। इसके बाद विद्या की दूसरी फिल्म भी किसी वजह से ठंडे बस्ते में चली गई और इस फिल्म से भी वे आउट हो गईं। अन्य फिल्मों के मेकर्स ने भी उन्हें पनौती कहा और अपनी फिल्मों से बाहर कर दिया। इस तरह विद्या को करीब 12 फिल्में से मनहूस का टैग देकर निकाल दिया गया। काम नहीं मिलने की वजह वे खूब रोई और फिर उन्होंने ऑडिशन न देने का फैसला किया।

विद्या बालन को मिला टीवी पर काम करने का मौका

हर जगह से मायूस होने के बाद एकता कपूर ने विद्या बालन को अपने टीवी सीरियल हम पांच में काम करने का मौका दिया। शो काफी पॉपुलर हुआ। विद्या को पहचान मिली को उन्हें बंगाली फिल्म भालो देखो का ऑफर मिला, जो 2003 में रिलीज हुई। इस फिल्म में काम कर उन्हें अवॉर्ड भी मिला। इस मूवी के बाद विद्या की किस्मत चमकी और उन्हें बॉलीवुड फिल्म परिणीता ऑफर हुई। डायरेक्टर प्रदीप सरकार की इस फिल्म में विद्या के साथ सैफ अली खान और संजय दत्त लीड रोल में थे। ये फिल्म 2005 में रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 32.63 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म के लिए विद्या को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।

विद्या बालन की चमकी किस्मत

फिल्म परिणीता के बाद विद्या बालन की किस्मत चमक जमकर गई। 2006 में उनकी फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई और 2007 में भूल भुलैया रिलीज हुई। दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। इसके बाद विद्या का गाड़ी चल पड़ी। उन्होंने पा (2009), इश्किया (2010), नो वन किल्ड जेसिका (2011) और कहानी (2012), और द डर्टी पिक्चर (2011) जैसी फिल्मों में काम किया। द डर्टी पिक्चर के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला। उन्हें 7 बार बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है। इसके बाद विद्या ने तुम्हारी सुलु (2017) और मिशन मंगल (2019) में काम किया। अमेजन प्राइम वीडियो की उनकी फिल्में शकुंतला देवी (2020), शेरनी (2021) और जलसा (2022) स्ट्रीम हुई। बता दें कि विद्या ने अभी तक करीब 40 से 45 फिल्मों में काम किया है।

ये भी पढ़ें…

सब कुछ दिखाया पर Pushpa 2 के ट्रेलर में असली चीज छुपा गए अल्लू अर्जुन

ब्रेस्ट कैंसर के दर्द में भी कम नहीं जोश, हिना खान की वेकेशन PHOTOS

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी