विक्रांत मैसी की नेटवर्थ: कभी 500 रु. कमाने वाले ने मालदीव में खरीदा बंगला

लुटेरा, छपाक जैसी फिल्मों के लिए मशहूर विक्रांत मैसी ने 37 साल की उम्र में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उनकी कुल संपत्ति का खुलासा हुआ है।

Rohan Salodkar | Published : Dec 2, 2024 7:20 PM
16

लुटेरा, छपाक जैसी फिल्मों के लिए मशहूर विक्रांत मैसी ने बॉलीवुड में अपनी जगह बेहतरीन किरदारों से बनाई है। मालदीव के बीच हाउस से लेकर लग्जरी कारों तक, उनकी संपत्ति का ब्यौरा सामने आया है।

26

बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा के दम पर अलग किरदार निभाने वाले विक्रांत मैसी कभी सीरियल में 500 रुपये रोज कमाते थे। आज एक फिल्म के लिए वो 1.5 करोड़ रुपये तक लेते हैं।

36

विक्रांत मैसी हमेशा अच्छी फिल्मों में काम करना चाहते थे, चाहे पैसे कम मिलें। इसी ने उन्हें एक अलग पहचान दी।

46

एक्टिंग के अलावा, ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापनों से भी मैसी की कमाई होती है। उनके पास मर्सिडीज बेंज GLS (1.16 करोड़), वॉल्वो S90 (60 लाख) और मारुति स्विफ्ट डिजायर जैसी कारें हैं।

56

उनके पास 12 लाख की डुकाटी मॉन्स्टर बाइक भी है। मुंबई में एक आलीशान बंगले के साथ मालदीव में भी उनका एक बंगला है, जिसकी कीमत 2 करोड़ बताई जाती है।

66

विक्रांत मैसी की कुल संपत्ति 20-25 करोड़ रुपये आंकी गई है। 20 साल से फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने परिवार के लिए 37 साल की उम्र में रिटायरमेंट का ऐलान किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos