श्री श्री रविशंकर का किरदार निभाना कितना चैलेंजिग, विक्रांत मैसी ने बताई वो घबराहट

Published : Jul 11, 2025, 05:31 PM ISTUpdated : Jul 11, 2025, 06:13 PM IST
vikrant massey

सार

विक्रांत मैसी आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की बायोपिक में उनका किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में श्रीश्री के अनछुए पहलुओं को दिखाया जाएगा,इस रोल के  12 वीं फेल एक्टर बेहद घबराए हुए थे। 

Vikran tMassey To Play Sri Sri Ravi Shankar :  12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी का कहना है कि वह आगामी बायोपिक, जिसका संभावित टाइटल "व्हाइट" में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभाने को लेकर बेहद घबराए हुए हैं। मैसी ने कहा कि यह एक बड़ी बिडबंना है कि लोग शांति के लिए श्रीश्री के योगदान के बारे में नहीं जानते और यह फिल्म उनकी लाइफ के उस चैप्टर पर केंद्रित होगी।

श्रीश्री का किरदार निभाना नहीं था आसान

विक्रांत मैसी ने कहा कि, "गुरुदेव, श्री श्री रविशंकर, की भूमिका निभाना एक बेहद चैलेंजिग था, इतना चुनौतीपूर्ण काम उन्होंने पहले नहीं किया है। यही वजह है कि मैं बहुत घबराया हुआ हूं और उनके लाइफ का वह चैप्टर बहुत ही अभूतपूर्व है, लेकिन यह एक आपदा ही कही जाएगी कि बहुत से लोग न केवल जीवन जीने की कला में बल्कि परोपकार के जरिए किए गए से उनके योगदान के बारे में भी नहीं जानते।
 

विक्रांत मैसी ने किया  'आर्ट ऑफ लिविंग' आश्रम का दौरा
विक्रांत ने श्री श्री का किरदार में खुद को ढालने के लिए आध्यात्मिक गुरू के बेंगलुरु स्थित 'आर्ट ऑफ लिविंग' आश्रम का दौरा किया था। उन्होंने श्री श्री रविशंकर के 'हैप्पीनेस कार्यक्रम' में भी पार्टीसिपेट किया था। एक्टर ने गुरूदेव की एनर्जी और विचारधारा को भई आत्मसात करने की पूरी कोशिश की थी। एक्टर ने बताया कि वे चाहते हैं कि फिल्म में कुछ भी बनावटी ना लगे। लोग फिल्म देखकर श्री श्री के बारे में वही राय बनाएं जैसे वो हैं।

 






विक्रांस मैसी और शनाया कपूर की मूवी आंखों की गुस्ताखियां 11 जुलाई को थिएटर में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने भी सराहा है।   

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सोनू निगम का स्मार्ट इन्वेस्टमेंट! हर महीने की कमाई 19 लाख और...
क्या सिर्फ इस कारण प्रियंका चोपड़ा नहीं कर पाएंगी Kalki 2 से दीपिका पादुकोण को रिप्लेस?