विनय पाठक की भगवान भरोसे ने UK Asian Film Festival में जीता बेस्ट फिल्म का अवार्ड, ज़बरदस्त स्टोरी ने दिलाई सक्सेस

बतौर डायरेक्टर शिलादित्य बोरा की पहली फिल्म भगवान भरोसे को 25वें यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवार्ड जीता है।

 

Rupesh Sahu | Published : May 15, 2023 12:29 PM IST / Updated: May 15 2023, 06:11 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । भारत की हिंदी मूवी भगवान भरोसे ने यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल ( UK Asian Film Festival ) में बेस्ट फिल्म का अवार्ड जीता है । शिलादित्य बोरा द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में विनय पाठक, सतेंद्र सोनी, स्पर्श सुमन, मनु ऋषि चड्ढा, मासूमी मखीजा और श्रीकांत वर्मा ने लीड रोल प्ले किया है ।

शिलादित्य ने शेयर की अवार्ड विनिंग मोमेंट की क्लिप

डायरेक्टर शिलादित्य ने इस मौके की एक वीडियो क्लिप शेयर की है। इसमें भगवान भरोसे के लिए अवार्ड ऐलान किया जा रहा है। नवोदित डायरेक्टर अवार्ड  रिसीव करने के लिए स्टेज तक पहुंचे थे । उन्होंने मंच पर कहा, "इस अवार्ड के लिए यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल को थैंक्स । एक डायरेक्टर के रूप में यह मेरी पहली फिल्म है, और यह मेरा पहला अवार्ड है, इसलिए यह मेरे लिए खास है।"

शिलादित्य बोरा ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, "डायरेक्टर के रूप में मेरी पहली फीचर फिल्म। मेरा पहला अवार्ड । यह मेरे लिए बहुत खास है। 'भगवान भरोसे' ने 25वें यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल, लंदन में बेस्ट फिल्म का अवार्ड जीता है ।

 

 

दो बच्चों के उलझन की कहानी  

भगवान भरोसे 25 वें यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल की क्लोजिंग फिल्म थी । इसकी स्टोरी दो बच्चों (सतेंद्र सोनी और स्पर्श सुमन) की है, जो 90 के दशक के झारखंड में भगवान और धर्म को लेकर एक लड़ाई कर रहे थे ।

इसे सुधाकर नीलमणि और मोहित चौहान ने लिखा है। शिलादित्य बोरा ने झारखंड के देवगढ़ में अपनी पहली फिल्म की शूटिंग की। यह फिल्म शिलादित्य की प्लाटून वन फिल्म्स के साथ श्रीलंकाई फिल्म प्रोड्यूसर प्रसन्ना विथानगे द्वारा को- प्रोड्यूस की गई है।

शिलादित्य ने बताई फिल्म के प्रोडक्शन की कहानी 

प्रीमियर से पहले, शिलादित्य ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा था, "मैं बेहद खुशकिस्मत हूं कि लोगों के एक इमोशन को छू  पाया हूं। हमने इस मूवी के लिए बहुत मेहनत की है । मैं ये कहानी दर्शकों तक पहुंचाना चाहता हूं । हम रेपोटिड यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल के सिल्वर जुबली वर्जन के साथ अपनी जर्नी शुरू करने के लिए एक्साइटेड हैं, उम्मीद करते हैं कि हम इसे जल्द ही भारत में रिलीज करेंगे ।

फिल्म के बारे में बात करते हुए, एक्टर विनय ने पहले कहा था, "भगवान भरोसे एक बेहद स्पेशल स्टोरी है । मैं शिलादित्य के पहले डायरेक्शन की मूवी का पार्ट बनकर खुद को भाग्यशाली समझता हूं। यह उनकी शानदार सिनेमा जर्नी की शुरुआत हो सकती है । मैं फिल्म के स्क्रीन पर हिट होने का इंतजार नहीं कर सकता।"

Share this article
click me!