कैटरीना कैफ से अच्छी मिली तो क्या तलाक देंगे, सवाल सुनकर शॉक्ड विक्की कौशल ने ऐसे किया रिएक्ट

Published : May 15, 2023, 05:19 PM IST
vicky kaushal film zara hatke zara bachke

सार

Zara Hatke Zara Bachke Trailer. फिल्म जरा हटके जरा बचके ट्रेलर रिलीज किया गया। फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान लीड रोल में हैं। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में विक्की से पत्नी कैटरीना कैफ को तलाक देने को लेकर सवाल किया गया, जिसे सुनकर वह शॉक्ड रह गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सोमवार को सारा अली खान ( Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) फिल्म के ट्रेलर रिलीज किया गया। मुंबई में आयोजित ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सारा-विक्की दोनों मौजूद थे। इस दौरान दोनों ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिया। हालांकि, जब एक पत्रकार ने विक्की से कैटरीना कैफ से तलाक लेने पर सवाल पूछा तो वह शॉक्ड रह गए। दरअसल, जो ट्रेलर रिलीज किया गया उसकी कहानी नए विवाहित जोड़े के बीच तलाक और असहमति के बारे में है, विक्की से मजाक में उनके पर्सनल लाइफ के बारे में पूछा, क्योंकि उन्होंने खुद बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से शादी की है, और उनकी शादी को एक साल हो गया है।

कैटरीना कैफ से तलाक लेने को लेकर पूछा गया विक्की कौशल से सवाल

विक्की कौशल से सवाल किया गया कि क्या वह कटरीना कैफ को तलाक देकर किसी दूसरी हीरोइन से शादी कर लेंगे, अगर उन्हें उनसे बेहतर कोई मिल जाए तो। सवाल सुनकर विक्की शॉक्ड हो गए और उन्हें समझ नहीं आया कि इसका जवाब कैसे दें। फिर उन्होंने कहा उनकी प्यारी पत्नी कैटरीना के साथ उसका रिश्ता हमेशा के लिए है मतलब जन्मों-जन्मों तक का। विक्की के जवाब ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। बता दें कि विक्की पत्नी कैटरीना के लिए परफेक्ट है और वह यह बात बार-बार साबित कर चुके हैं। उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वो कैटरीना को कभी भी हर्ट नहीं करना चाहेंगे क्योंकि वो अपने रिश्ते में कई बार आहत हो चुकी हैं।

2 जून को रिलीज होगी विक्की कौशल की फिल्म

आपको बता दें कि विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके इसी साल 2 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतरेकर हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान है। बता दें कि इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग इंदौर में हुई है। यह फिल्म पति-पत्नी के रिश्ते और तलाक को लेकर है। फिल्म के कॉमेडी फैमिली ड्रामा है।

 

ये भी पढ़ें...

बेहद ग्लैमरस है TV को जोधा, देखकर कोई नहीं कह सकता 1 बेटे की है मां

बेटी संग पहली बार रैम्प पर कपिल शर्मा, ये कॉमेडियन्स भी आए नजर, PHOTOS

परीणीति चोपड़ा के साथ राघव चड्ढा ने किया Liplock, सामने आई कपल की सगाई की नई PHOTOS

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का वीकएंड पर हाल, दो दिन में कमाए इतने CR
बाहुबली के भल्लालदेव ने Akshay Kumar के साथ की 2 फिल्में, इन 7 हिंदी मूवी में आए नजर