इंटीमेट सीन में बेकाबू हीरो, 20 साल छोटी हीरोइन संग की वो हरकत बहने लगा था खून

फिल्म दयावान की शूटिंग के दौरान विनोद खन्ना-माधुरी दीक्षित के बीच इंटीमेट सीन फिल्माया जा रहा था, जब विनोद खन्ना खुद पर काबू नहीं रख पाए और उन्होंने माधुरी के साथ एक ऐसी हरकत की जिससे खून बहने लगा। माधुरी ने बाद में इस सीन को लेकर अफसोस भी जताया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड फिल्मों में किसिंग और इंटीमेट सीन्स काफी आम बात है। हालांकि, इन सीन्स को शूट करते वक्त कई बार स्टार्स काफी नर्वस तो कई बार बेकाबू भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक वाक्या फिल्म दयावान की शूटिंग के दौरान हुआ था। विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित के बीच इंटीमेट सीन शूट किया जा रहा था। सीन की शूटिंग के बीच विनोद खुद पर काबू नहीं रख पाए थे और उन्होंने माधुरी के साथ बहुत गंदी हरकत की थी। आपको बता दें कि फिल्म दयावान 1988 में आई थी और ये विनोद खन्ना की कमबैक फिल्मों में से एक थी, जिसे उनके दोस्त फिरोज खान ने बनाई थी।

Latest Videos

पिता से बगावत कर फिल्मों में आए थे विनोद खन्ना

विनोद खन्ना की आज यानी 6 अक्टूबर को 78वीं बर्थ एनिवर्सरी है। 1946 में पेशावर में जन्मे विनोद खन्ना पिता से बगावत कर फिल्मों में आए थे। बताया जाता है कि जब विनोद खन्ना ने पिता ने एक्टर बनने की ख्वाहिश जताई थी तो उनके पिता ने उनपर बंदूक तान दी थी। हालांकि, काफी मनाने के पिता माने थे और विनोद को एक साल का वक्त दिया था। पिता ने कहा था कि एक साल में नाम नहीं कमा पाए तो फैमिली बिजनेस संभालना होगा। बता दें कि विनोद खन्ना ने शुरुआती दौर में छोटे-मोटे रोल किए और फिर फिल्मों में विलेन बने।

विनोद खन्ना बने सुपरस्टार

कई फिल्मों में छोटे-छोटे और विलेन का रोल करने के बाद 1974 में आई फिल्म इम्तिहान ने विनोद खन्ना को स्टार बना दिया। 1976 में अमिताभ बच्चन के साथ आई फिल्म हेरा फेरी ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया। फिर उन्होंने खून पसीना, अमर अकबार एंथोनी, परवरिश, इंकार, मुकदर का सिकंदर, कुर्बानी जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। कहा जाता है कि वे एक्टिंग में अमिताभ बच्चन को टक्कर देने लगे थे। फिर अचानक उन्होंने सन्यासी बनने का फैसला किया। घर-परिवार, फिल्में, स्टारडम छोड़कर ओशो के आश्रम चले गए। करीब 5 साल आश्रम में बिताने के बाद उन्होंने फिल्मों में कमबैक किया।

क्या हुआ विनोद खन्ना-माधुरी दीक्षित के इंटीमेंट सीन की शूटिंग के दौरान

विनोद खन्ना ने सन्यानी का चोला उतारकर दोबारा फिल्मी पारी शुरू की। उन्होंने 1987 में कमबैक किया। इंडस्ट्री में लौटे तो सबसे पहले अपने जिगरी दोस्त फिरोज खान से मिले। फिरोज ने उनके साथ फिल्म दयावान बनाने का वादा किया। हालांकि,दयावान से पहले उनकी कुछ और फिल्में रिलीज हुईं। कहा जाता है कि इस फिल्म में विनोद खन्ना ने खुद ने 20 साल छोटी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ रोमांस किया था। फिल्म में दोनों के बीच एक इंटीमेट सीन फिल्माया गया था। इस सीन के दौरान विनोद खन्ना इतना ज्यादा बहक गए थे कि उन्होंने माधुरी के होंठ काट लिए थे, जिसकी वजह से खून बहने लगा था। हालांकि, बाद में विनोद ने माधुरी से माफी मांगी थी।

माधुरी दीक्षित ने इंटीमेट सीन को लेकर जताया था अफसोस

एक इंटरव्यू में माधुरी ने कहा था कि खुद से 20 साल बड़े हीरो के साथ इंटीमेट सीन करने का उन्हें बहुत ज्यादा अफसोस है। उन्होंने यह भी कहा था कि पहले वे इस सीन को करने के लिए तैयार नहीं थी। काफी सोच-विचार करने के बाद मानी थी। बाद में उन्होंने इस सीन को हटाने को भी कहा था, लेकिन डायरेक्टर नहीं माने। फिल्म रिलीज के साथ इस सीन पर खूब बवाल मचा था।

ये भी पढ़ें...

गुफा जैसा किचन और बाथरूम में तुर्की हमाम, ऐसा होगा Bigg Boss 18 का INSIDE HOUSE

रेखा के लिए काली रात बनी थी वो डिनर डेट, फंस थी जया बच्चन की खौफनाक साजिश में

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi