'इतनी उम्र में ये जवान कैसे हो रही?' 49 की उम्र में इस हसीना ने Cannes में बिखेरा जलवा

Published : May 19, 2025, 08:41 PM IST

49 साल की शालिनी पासी का कान्स फिल्म फेस्टिवल में जलवा, मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइन किए हुए आउटफिट्स में दिखीं बेहद खूबसूरत। देखें वायरल तस्वीरें।

PREV
15

फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स फेम शालिनी पासी ने हाल ही में फ्रांस में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया। इस दौरान वो कई डिफरेंट लुक्स में नजर आईं, जिसे देखकर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

25

शालिनी पासी ने कान्स के पहले दिन में व्हाइट ब्लेजर के साथ ट्रांसपेरेंट पेंट पहनी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

35

इसके अलावा शालिनी पासी ने ब्लू फिश कट ड्रेस पहनी। इसके साथ उन्होंने लॉन्ग क्रॉप टॉप पहना था। उनका यह लुक देखने लायक था।

45

वहीं एक और फोटो में शालिनी पासी ने पिंक गाउन पहना था। इसमें वो बिल्कुल परी जैसी लग रही हैं। अब शालिनी की यह फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं।

55

आपको बता दें 49 साल की शालिनी पासी की इन ड्रेसेस को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इन फोटोज को देखकर लोगों का कहना है कि इस उम्र में ये जवान कैसे हो रही?

Read more Photos on

Recommended Stories