बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया चर्चा में हैं। उन्हें एक स्टूडेंट की हत्या की कोशिश के आरोप में ढाका एयरपोर्ट से अरेस्ट किया गया है। देखिए खूबसूरत चेहरे के पीछे खतरनाक इरादे रखने वाली इस हीरोइन की 10 तस्वीरें…
एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले नुसरत फारिया मॉडल थीं। मॉडलिंग के दौरान उन्होंने टीवी और प्रिंट के लिए कई विज्ञापनों में काम किया है।
510
2015 में नुसरत फारिया ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और उनकी पहली बंगलादेशी फिल्म 'आशिकी थी, जिसमें वे अंकुश हजरा के अपोजिट लीड एक्ट्रेस के तौर पर नज़र आई थीं।
610
नुसरत फारिया की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। इसके बाद उन्होंने पलटकर नहीं देखा। बाद में उन्हें 'हीरो 420', 'बादशा : द डॉन', 'बॉस : बैक टू रूल' और 'प्रेम और प्रेमी' जैसी शानदार फिल्मों में देखा गया।
710
2023 में रिलीज हुई बांग्लादेशी फिल्म 'मुजीब : द मेकिंग ऑफ़ नेशन' में नुसरत फारिया बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के रोल में नज़र आई थीं। यह फिल्म बांग्लादेश के फाउंडर और पहले राष्ट्रपति बंगबंधू के नाम से मशहूर शेख मुजीबुर रहमान की बायोपिक थी।
810
नुसरत फारिया को बांग्लादेशी सिनेमा में सुपरस्टार के तौर पर देखा जाता है। वे टीवी, OTT की दुनिया में भी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं और कई म्यूजिक वीडियोज में भी दिख चुकी हैं।
910
नुसरत फारिया सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। जबकि वे खुद 1929 अकाउंट्स की फॉलोअर्स हैं।
1010
सोशल मीडिया पर नुसरत फारिया अपनी डेली हैपनिंग, अपने रनिंग और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और करियर से जुड़ी अन्य जानकारी फैन्स तक पहुंचाती रहती हैं।