अजय देवगन की 'रेड 2' ने 18 दिनों में और अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' ने 31 दिनों में खूब कमाई की है। दोनों फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी प्रभावशाली रहा। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में..
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' 1 मई को रिलीज हुई थी। ऐसे में इस फिल्म ने रिलीज के 18 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। वहीं अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' 18 अप्रैल को रिलीज हुई थी। ऐसे में इस फिल्म ने रिलीज के 31वें दिन अच्छी कमाई की है।
25
जानकारी के मुताबिक, अजय देवगन की 'रेड 2' ने तीसरे रविवार को 5.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। ऐसे में इस फिल्म ने अब तक कुल 149 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 194.50 करोड़ हो गया है।
35
अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ने 31वें दिन यानी रविवार को करीब 86 लाख रुपए कमाए। ऐसे में इस फिल्म ने अब तक कुल 90.81 करोड़ की कमाई की है। वहीं इसने वर्ल्डवाइड 140.46 करोड़ का कलेक्शन किया है।
रैड 2 की बात करें, तो इस फिल्म की कहानी इनकम टैक्स चोरी पर बेस्ड है। इसमें अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक की भूमिका में दिख रहे हैं। वहीं रितेश देशमुख विलेन की भूमिका निभा रहे हैं।
55
'केसरी 2' की बात करें तो इस फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। इसमें अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं।