Aamir Khan ने गर्लफ्रेंड गौरी के साथ अटेंड की थी इरफान पठान की वेडिंग एनिवर्सरी, देखें Video

Published : Mar 15, 2025, 09:48 AM ISTUpdated : Mar 15, 2025, 10:05 AM IST
Aamir Khan

सार

आमिर खान ने गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के बारे में बताया। इरफान पठान की वेडिंग एनिवर्सरी पर गौरी संग दिखे, जहाँ एक्स वाइफ रीना और किरण भी थीं।

Aamir Khan Viral Video: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन के अवसर पर मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के बारे में खुलासा किया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर खान को गौरी के साथ इरफान पठान की वेडिंग एनिवर्सरी पर देखा जा रहा है। खास बात तो यह है कि इस सेलिब्रेशन में आमिर की एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव भी मौजूद थीं।

इरफान ने फरवरी में अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। इसका वीडियो इरफान ने खुद इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। इस वीडियो में गौरी आमिर के पीछे खड़ी नजर आ रही हैं। उन्होंने इस मौके पर पर्पल कलर का आउटफिट पहना था। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग आमिर को जबरदस्त तरीके से ट्रोल कर रहे हैं।

 

कौन हैं गौरी स्प्रैट ?

आमिर और गौरी ने 18 महीने पहले डेटिंग शुरू की थी। वो बैंगलोर की रहने वाली हैं। उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वो इस समय मुंबई में बीब्लंट सैलून भी चला रही हैं। गौरी का एक छह साल का बच्चा है और वो आमिर को 25 सालों से जानती हैं। मीडिया से मिलने के दौरान उन्होंने कहा था कि अब हम एक-दूसरे के लिए कमिटेड हैं और हमें लगा कि हम एक-दूसरे के लिए इतने सुरक्षित हैं कि हम आपको बता सकें। और यह बेहतर है, अब मुझे कुछ भी छुपाना नहीं पड़ेगा।

आमिर ने इनसे की 2 शादियां

आमिर खान ने पहली शादी साल 1986 में फिल्म निर्माता रीना दत्ता से की थी। हालांकि, साल 2002 में कपल ने तलाक ले लिया था। इस शादी के कपल के 2 बच्चे हैं, जिनका नाम जुनैद और इरा खान हैं। इसके बाद साल 2005 में, उन्होंने निर्देशक किरण राव से शादी की, लेकिन 2021 में दोनों अलग हो गए। इस शादी से कपल का 1 बेटा है, जिसका नाम जुनैद है।

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी