
Ayan Mukerji Father Deb Mukherjee Death. होली के दिन आई एक बुरी खबर ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के पिता देब मुखर्जी (Deb Mukherjee) का निधन हो गया है। देब मुखर्जी 83 साल के थे। बता दें कि देब मुखर्जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और होली की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम 4 बजे जुहू इलाके के पवन हंस शमशान घाट पर किया जाएगा। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर घर पर ही है। आपको बता दें कि देब मुखर्जी बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी के रिश्ते में अंकल लगते थे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देब मुखर्जी (Deb Mukherjee) की तबीयत बीते कई महीनों से खराब चल रही थी। बताया जा रहा है कि उनका अस्पताल में इलाज भी चल रहा था, लेकिन होली की सुबह 7.30 बजे सोते में ही उनका निधन हो गया। कहा जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार शाम 4 बजे मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट पर किया जाएगा। देब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने एक्टर रहे हैं। उन्होंने आंसू बन गए फूल, अभिनेत्री, दो आंखें, बातों बातों में, कमीने, गुदगुदी सहित कई फिल्मों में काम किया। देब के बेटे अयान मुखर्जी ने भी कई हिट फिल्मों का डायरेक्शन किया है। फिलहाल अयान यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स फिल्म वॉर 2 का डायरेक्शन कर रहे हैं।
आपको बता दें कि डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर, देब मुखर्जी के दामाद हैं। देब की बेटी सुनीता की शादी आशुतोष से हुई है। हाल ही में देब के नाती यानी आशुतोष के बेटे की शादी मुंबई में धूमधाम से हुई थी। बीमार होने के कारण देब अपने नाती की शादी में शामिल नहीं हो पाए थे। आपको बता दें कि देब मुखर्जी हर साल दुर्गा पूजा में नजर आते थे। बताया जा रहा है कि काजोल, अजय देवगन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, तनिष्ठा, रानी मुखर्जी, तनुजा, ऋतिक रोशन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणवीर सिंह सहित बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकती हैं।