Ayan Mukerji Father Death: देब मुखर्जी का निधन, होली के दिन दुनिया को कहा अलविदा

Ayan Mukerji Father Death. रंगों के त्योहार के बीच बॉलीवुड से बुरी खबर सुनने को मिल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो डायेक्टर अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का निधन हो गया है। वे 83 साल के थे।

 

Ayan Mukerji Father Deb Mukherjee Death. होली के दिन आई एक बुरी खबर ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के पिता देब मुखर्जी (Deb Mukherjee) का निधन हो गया है। देब मुखर्जी 83 साल के थे। बता दें कि देब मुखर्जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और होली की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम 4 बजे जुहू इलाके के पवन हंस शमशान घाट पर किया जाएगा। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर घर पर ही है। आपको बता दें कि देब मुखर्जी बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी के रिश्ते में अंकल लगते थे।

जानेमाने एक्टर थे Ayan Mukerji के पिता

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देब मुखर्जी (Deb Mukherjee) की तबीयत बीते कई महीनों से खराब चल रही थी। बताया जा रहा है कि उनका अस्पताल में इलाज भी चल रहा था, लेकिन होली की सुबह 7.30 बजे सोते में ही उनका निधन हो गया। कहा जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार शाम 4 बजे मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट पर किया जाएगा। देब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने एक्टर रहे हैं। उन्होंने आंसू बन गए फूल, अभिनेत्री, दो आंखें, बातों बातों में, कमीने, गुदगुदी सहित कई फिल्मों में काम किया। देब के बेटे अयान मुखर्जी ने भी कई हिट फिल्मों का डायरेक्शन किया है। फिलहाल अयान यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स फिल्म वॉर 2 का डायरेक्शन कर रहे हैं।

Latest Videos

देब मुखर्जी के दामाद में आशुतोष गोवारिकर

आपको बता दें कि डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर, देब मुखर्जी के दामाद हैं। देब की बेटी सुनीता की शादी आशुतोष से हुई है। हाल ही में देब के नाती यानी आशुतोष के बेटे की शादी मुंबई में धूमधाम से हुई थी। बीमार होने के कारण देब अपने नाती की शादी में शामिल नहीं हो पाए थे। आपको बता दें कि देब मुखर्जी हर साल दुर्गा पूजा में नजर आते थे। बताया जा रहा है कि काजोल, अजय देवगन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, तनिष्ठा, रानी मुखर्जी, तनुजा, ऋतिक रोशन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणवीर सिंह सहित बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकती हैं।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पाकिस्तान को कंट्रोल करेगी चीनी मिलिट्री! एक्सपर्ट ने बताया Train Hijack के बाद अब आगे क्या होगा?
Arjun Rampal ने Baba Mahakal के दरबार में लगाई अर्जी #shorts
'सोच-समझकर बोलें, यहां राजा-महाराजाओं का कानून चल रहा है'। Abu Azmi
'मुसलमानों के आप सच्चे हमदर्द हैं तो खामोश बैठ जाओ', Maulana Sajid Rashidi ने Owaisi को जमकर सुनाया
Patna: RJD नेता Tej Pratap Yadav की होली देख लीजिए