
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के मिसर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच हाल ही में आमिर खान को मुंबई के एक रेस्टोरेन्ट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान वो अगल अंदाज में नजर आए। दरअसल वहां पर आमिर को एक नई हेयरस्टाइल में देखा गया। उन्होंने थोड़े लंबे लहराते घुंघराले बाल कर रखे थे। अब उनके इस स्टाइल को देख लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।
आमिर खान ने क्यों अपनाया ये नया लुक?
अब सोशल मीडिया पर आमिर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो व्हाइट और ब्लू लाइनिंग शॉर्ट कुर्ते में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग ब्लू कलर की पैंट कैरी कर रखी है। उन्होंने अपने लुक को कोल्हापुरी चप्पल और सिग्नेचर चश्मे के साथ पूरा किया है। ऐसे में आमिर को देख उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए आ गए। वहीं वो अपने फैंस के साथ हाथ मिलाते हुए भी नजर आए। वहीं उन्होंने पैपराजी को जमकर पोज भी दिए।
अब इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि आमिर ने इस लुक को अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए अपना रखा है। वहीं कुछ लोगों ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा कि यह फ्लॉप फिल्म का असर है।
आमिर खान का वर्क फ्रंट
आमिर को आखिरी बार करीना कपूर के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। वहीं हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ने बताया था कि आमिर खान ने अपनी अगली फिल्म की रिलीज के लिए क्रिसमस 2024 की तारीख तय कर ली है। उनकी अगली फिल्म अक्षय कुमार और परेश रावल की 'वेलकम टू द जंगल' से टकराएगी। इसके अलावा आमिर, सनी देओल के साथ भी नजर आएंगे। खास बात तो यह है कि यह पहली बार होगा, जब आमिर और सनी बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे।
और पढ़ें..
जानिए कब शुरू होगी रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' की शूटिंग, इन साउथ एक्टर्स की एंट्री हुई तय
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।