ICC Cricket World Cup 2023: विराट कोहली-अनुष्का शर्मा का मैसेज- मैच के टिकट दिलाने को ना कहें

Published : Oct 04, 2023, 10:53 PM IST
Viral Kohli Request Before ICC Cricket World Cup 2023

सार

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स और फ्रेंड्स से साफ़तौर पर कहा है कि उनसे क्रिकेट वर्ल्डकप मैचों के टिकट ना मांगे जाएं। कपल की सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ICC Men’s Cricket World Cup 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है और यह टूर्नामेंट 19 नवम्बर तक चलेगा। इससे ठीक पहले क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपने दोस्तों और फैन्स से खास अपील की है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। दरअसल, वर्ल्ड कप ऐसा मौका होता है, जब मैच टिकटों की बेहद डिमांड होती है। चूंकि विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। इसलिए लोग उन पर भी टिकट दिलाने का दबाव बनाने लगते हैं। लेकिन विराट ने पहले ही अपने दोस्तों और फैन्स से साफ़ कह डाला है कि वे उनसे टिकट दिलाने की रिक्वेस्ट ना करें।

यह है विराट कोहली का मैसेज

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें अंग्रेजी में उनका मैसेज है। इस मैसेज का हिंदी अनुवाद इस प्रकार है, "जैसे कि हम वर्ल्डकप की ओर बढ़ रहे हैं। मेरा अपने सभी दोस्तों से विनम्र अनुरोध है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुझसे टिकट्स के लिए रिक्वेस्ट ना करें। प्लीज अपने घर में ही एन्जॉय करें।"

अनुष्का शर्मा ने ऐसे किया रिएक्ट

विराट की पोस्ट पर अनुष्का ने रिएक्ट किया है और लिखा है, "और मुझे यह जोड़ने दीजिए। प्लीज, अगर आपके मैसेज का जवाब ना मिले तो मुझे मदद के लिए ना कहें। आपकी समझदारी के लिए शुक्रिया।" बता दें कि मैचों के टिकट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म बुक माय शो के साथ हाथ मिलाया है। यहां 25 अगस्त से 15 सितम्बर तक टिकट की बिक्री हो चुकी है। खास बात यह है कि मैचों के टिकट की कीमत 500 रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक गई है।

अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी की खबर भी वायरल

इस बीच मीडिया में अनुष्का शर्मा की दूसरी प्रेग्नेंट की चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि अनुष्का शर्मा दूसरी बार मां बनने वाली हैं और यही वजह है कि वे खुद को लो प्रोफाइल रख रही हैं। इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट जरूर शेयर की, जो वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "जब आप समझते हैं कि हर विजन पर्सनल हिस्ट्री से भरा है तो आप समझ जाएंगे कि सभी जजमेंट एक कन्फेशन होता है।" (पढ़ें पूरी खबर)

और पढ़ें…

दूसरी प्रेग्नेंसी के बीच पहली बार दिखीं अनुष्का शर्मा, पैपराजी को देखते ही उतर गया चेहरा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Dhurandhar Box Office: मकर संक्राति पर धुरंधर की ऊंची उड़ान! 41 वें दिन कूटे इतने करोड़