ICC Cricket World Cup 2023: विराट कोहली-अनुष्का शर्मा का मैसेज- मैच के टिकट दिलाने को ना कहें

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स और फ्रेंड्स से साफ़तौर पर कहा है कि उनसे क्रिकेट वर्ल्डकप मैचों के टिकट ना मांगे जाएं। कपल की सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ICC Men’s Cricket World Cup 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है और यह टूर्नामेंट 19 नवम्बर तक चलेगा। इससे ठीक पहले क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपने दोस्तों और फैन्स से खास अपील की है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। दरअसल, वर्ल्ड कप ऐसा मौका होता है, जब मैच टिकटों की बेहद डिमांड होती है। चूंकि विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। इसलिए लोग उन पर भी टिकट दिलाने का दबाव बनाने लगते हैं। लेकिन विराट ने पहले ही अपने दोस्तों और फैन्स से साफ़ कह डाला है कि वे उनसे टिकट दिलाने की रिक्वेस्ट ना करें।

यह है विराट कोहली का मैसेज

Latest Videos

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें अंग्रेजी में उनका मैसेज है। इस मैसेज का हिंदी अनुवाद इस प्रकार है, "जैसे कि हम वर्ल्डकप की ओर बढ़ रहे हैं। मेरा अपने सभी दोस्तों से विनम्र अनुरोध है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुझसे टिकट्स के लिए रिक्वेस्ट ना करें। प्लीज अपने घर में ही एन्जॉय करें।"

अनुष्का शर्मा ने ऐसे किया रिएक्ट

विराट की पोस्ट पर अनुष्का ने रिएक्ट किया है और लिखा है, "और मुझे यह जोड़ने दीजिए। प्लीज, अगर आपके मैसेज का जवाब ना मिले तो मुझे मदद के लिए ना कहें। आपकी समझदारी के लिए शुक्रिया।" बता दें कि मैचों के टिकट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म बुक माय शो के साथ हाथ मिलाया है। यहां 25 अगस्त से 15 सितम्बर तक टिकट की बिक्री हो चुकी है। खास बात यह है कि मैचों के टिकट की कीमत 500 रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक गई है।

अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी की खबर भी वायरल

इस बीच मीडिया में अनुष्का शर्मा की दूसरी प्रेग्नेंट की चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि अनुष्का शर्मा दूसरी बार मां बनने वाली हैं और यही वजह है कि वे खुद को लो प्रोफाइल रख रही हैं। इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट जरूर शेयर की, जो वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "जब आप समझते हैं कि हर विजन पर्सनल हिस्ट्री से भरा है तो आप समझ जाएंगे कि सभी जजमेंट एक कन्फेशन होता है।" (पढ़ें पूरी खबर)

और पढ़ें…

दूसरी प्रेग्नेंसी के बीच पहली बार दिखीं अनुष्का शर्मा, पैपराजी को देखते ही उतर गया चेहरा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा