एयरपोर्ट लाउंज में नहीं मिली नीना गुप्ता को एंट्री, मायूस एक्ट्रेस बोली- मैं अभी VIP नहीं बनी

Published : Oct 04, 2023, 09:48 PM IST
Neena Gupta Denied Entry At Reserved Lounge

सार

नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद उनके चाहने वाले कुछ मायूस नजर आ रहे हैं। लेकिन वे नीना का हौसला बढ़ा रहे हैं और कह रहे हैं कि वे क्या हैं वे खुद भी अच्छी तरह जानती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता की मानें तो हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरेली एयरपोर्ट पर उन्हें रिजर्व लाउंज में जाने से रोक दिया गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर आपबीती बताई है। इस वीडियो में वे कह रही हैं कि वे अब तक VIP नहीं हुई हैं। वीडियो में वे वह लाउंज भी दिखा रही हैं, जिसमें उन्हें एंट्री नहीं दी गई।

वीडियो में क्या कह रही हैं नीना गुप्ता

वीडियो में 64 साल की नीना गुप्ता कह रही हैं, "मैं बरेली एयरपोर्ट से बोल रही हूं। ये रिजर्व लाउंज है, जहां जाकर एक बार बैठे थे, पर मुझे अलाउ नहीं किया। ये रिजर्व्ड लाउंज VIP के लिए होती है तो मुझे लगा कि मैं VIP हूं। पर अभी तक VIP नहीं बनी। और बहुत मेहनत करनी पड़ेगी VIP बनने के लिए। तो अच्छा है इस बहाने मेहनत करूंगी VIP बनने की। थैंक यू सो मच।"

नीना गुप्ता का वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स के कमेंट

नीना गुप्ता का वीडियो देखने के बाद कुछ इंटरनेट यूजर्स उनके मजे ले रहे हैं तो कुछ हौसला अफजाई कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा, "नीना मैम...इंडिया में VIP सिर्फ पॉलिटिशियंस होते हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "नीना जी आप जानती हैं कि आप क्या हैं? ये लोग सही लोगों की वैल्यू नहीं जानते। आपको उनके मूल्यांकन की जरूरत नहीं है। मुझे पता है कि ऐसा होने पर कैसा लगता है?" एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है, "आप VIP सूटकेस यूज कीजिए मैम, फिर वे आपको इजाजत देंगे।" एक यूजर का कमेंट है, "ईमानदारी के लिए आप हमेशा VIP हो।" एक यूजर ने लिखा है, "क्योंकि आपने झुमका नहीं पहना ना नीना जी, ये बरेली है।"

 

 

नीना गुप्ता के हालिया प्रोजेक्ट्स

'पंचायत' जैसी वेब सीरीज और 'लस्ट स्टोरी 2' जैसी एंथोलॉजी में नजर आईं नीना गुप्ता को पिछली बार फिल्म 'इश्क-ए-नादान' में देखा गया था। वहीं उनकी वेब सीरीज 'चार्ली चोपड़ा' भी काफी चर्चा में रही। नीना की अगली वेब सीरीज '1000 बेबीज' है, जो मलयालम में बन रही है और जिसे जल्दी ही हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा।

और पढ़ें…

अब OTT पर ग़दर मचाएगी 525 करोड़ कमाने वाली GADAR 2, जानिए कब-कहां देखें?

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Honey Singh के 20 सेकंड के वीडियो में गाली, बेहद गंदी सलाह, देखकर जमकर भड़क रहे लोग
Dhurandhar 2 में अक्षय खन्ना की एंट्री का खुला राज! जानिए कैसा होगा रोल और क्या होगी कहानी?