जानिए कब शुरू होगी रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' की शूटिंग, इन साउथ एक्टर्स की एंट्री हुई तय

नितेश तिवारी 'रामायण' पर आधारित फिल्म बनने जा रहे हैं। ऐसे में अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म के मुख्य किरदारों का चयन फाइनल हो गया है और जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू होने वाली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्मेकर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की फिल्म 'रामायण' (Ramayana) फरवरी 2024 के आस पास रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भगवान राम की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, वहीं कॉलीवुड एक्ट्रेस साईं पल्लवी (Sai Pallavi) सीता के रूप में दिखाई देंगी। इस फिल्म के जरिए साईं का बॉलीवुड डेब्यू होगा। खास बात तो यह है कि इसमें केजीएफ एक्टर यश (Yash) रावण के रोल में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन एक्टर ने अपने-अपने लुक टेस्ट कर लिए हैं।

इस महीने शुरू होगी 'रामायण' की शूटिंग

Latest Videos

फिल्म से जुड़े एक सूत्र का कहना है, 'रणबीर और साईं पल्लवी फरवरी 2024 के आसपास फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इसका पहला पार्ट भगवान राम और सीता पर अधिक केंद्रित होगा, जो सीता हरण के संघर्ष की ओर ले जाएगा। रामायण: पार्ट वन की शूटिंग खत्म होने से पहले यह जोड़ी फरवरी से अगस्त 2024 तक फिल्म की शूटिंग करेगी। यश की रामायण: पार्ट वन में एक विस्तारित भूमिका है। हालांकि, उनका कैरेक्टर दूसरे पार्ट में हावी रहेगा। यश ने रामायण: पार्ट वन की शूटिंग के लिए 15 दिन का समय निकाला है।'

ऐसा होगा 'रामायण' का VFX

सूत्र ने आगे यह भी बताया कि रामायण की पूरी दुनिया पहले ही वीएफएक्स के इस्तेमाल से बनाई जा चुकी है। इस बारे में बात करते हुए सूत्र ने कहा, 'नितेश तिवारी और टीम रामायण की दुनिया बनाने पर सक्रिय रूप से काम हो रहा है और इसका ब्लूप्रिंट भी आखिरकार तैयार हो चुका है। वीएफएक्स प्लेटें ऑस्कर विजेता कंपनी, डीएनईजी द्वारा तैयार की गई हैं और यह एक ऐसी दुनिया होगी, जो दर्शकों के होश उड़ा देगी।'

और पढ़ें..

क्या राघव जुयाल को छोड़ गुरु रंधावा को डेट कर रही हैं शहनाज गिल? Video देख लोग बनाने लगे बाते

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा