रणबीर कपूर को ED ने भेजा समन, 5000 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ

एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप से जुड़े विवाद में अभिनेता रणबीर को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा समन भेजा गया। रणबीर कपूर इस ऐप को प्रमोट कर रहे हैं और ED को संदेह है कि उन्हें इसके मालिक सौरभ चंद्राकर की ओर से मोटी रकम कैश में दी गई है।

Gagan Gurjar | Published : Oct 4, 2023 10:26 AM IST / Updated: Oct 04 2023, 09:53 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक गेमिंग ऐप से जुड़े मामले में रणबीर कपूर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें समन भेजकर 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी सौरभ चंद्राकर पर हवाला के जरिए फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों को पैसे देने के आरोप लगे हैं। रणबीर सौरभ की शादी में शामिल भी हुए थे, जो दुबई में हुई थी। दावा किया जा रहा है कि सौरभ ने शादी पर 200 करोड़ रुपए खर्च किए थे और रणबीर कपूर ही नहीं, कई अन्य सेलेब्स ने भी इसमें परफॉर्मेंस दी थी। ED ने रणबीर को समन भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा है। हालांकि, अभी तक स्पष्ट नहीं है कि रणबीर खुद ED के सामने पेश होंगे या फिर अपने वकील के जरिए जवाब भिजवाएंगे।

ऐप का प्रमोशन कर रहे रणबीर कपूर

रणबीर कपूर विवादों में घिरी महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप का प्रमोशन कर रहे हैं। ED को संदेह है कि उन्हें इसके लिए मोटी रकम कैश दी गई है। प्रवर्तन निदेशालय ऑनलाइन ऑनलाइन गेमिंग के जरिए होने वाले विज्ञापनों से जो फंडिंग होती है, उसकी जांच भी करेगा। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ऑनलाइन सट्टेबाजी की ऐप चलाने वाले सौरभ चंद्राकर और उसके बिजनेस पार्टनर रवि उप्पल के खिलाफ इंवेस्टिगेशन कर रहा है। दोनों दुबई से यह ऐप चलाते हैं और उन पर 5 हजार करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। 

इन सेलेब्स से भी पूछताछ की खबर आई थी

कुछ दिनों पहले मीडिया में ऐसी खबर थी कि मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में ED अभिनेता टाइगर श्रॉफ, एक्ट्रेस नुसरत भरूचा, सनी लियोनी, भाग्याश्री, कृति खरबंदा, एली अबराम, सिंगर सुखविंदर सिंह, आतिफ असलम, राहत फ़तेह अली खान, विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़, टीवी आर्टिस्ट और कॉमेडियन अली असगर, भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक समेत 17 हस्तियों से पूछताछ कर सकती है। ऐसे में अब इस लिस्ट में रणबीर कपूर का नाम आ जाना हैरान करने वाला है।

छत्तीसगढ़ का रहने वाला है मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर

सौरभ चंद्राकर मूलरूप से छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला है और मनी लॉन्ड्रिंग केस में उसकी और रवि उप्पल की ED को तलाश है। ED से जुड़े सूत्र बताते हैं कि पिछले साल सितम्बर में दुबई के एक 7 स्टार होटल में सौरभ ने पार्टी होस्ट की थी, जिसमें बॉलीवुड की हस्तियां शामिल हुई थीं। इन सभी हस्तियों ने सामूहिक रूप से 40 करोड़ रुपए लिए थे। फ़रवरी 2023 में सौरभ की शादी दुबई में हुई, जिसमें कई सेलेब्स ने परफॉर्मेंस दी थी। ED पिछले साल दिसंबर से मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है, जिसमें अब बॉलीवुड कनेक्शन सामने आया है। शुक्रवार को ED ने रायपुर, भोपाल, कोलकाता और मुंबई के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर 417 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जब्त की है।

गेमिंग ऐप है महादेव ऑनलाइन बैटिंग ऐप

महादेव ऑनलाइन बैटिंग ऐप एक तरह का गेमिंग ऐप है, जिसके प्रमोटर्स दुबई से हैं। हालांकि, वहां सट्टेबाजी गैरकानूनी है। यह ऐप 30 सेंटर्स से ऑपरेट होता है। 

और पढ़ें…

शादी में नाचने के करोड़ों लेते हैं SRK-सलमान, जानें 13 स्टार्स की फीस

Read more Articles on
Share this article
click me!