
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। लेकिन दिवाली से पहले फैन्स के लिए एक जोरदार धमाका होने वाला है। दरअसल, टाइगर 3 के ट्रेलर को जानकारी सामने आ रही है कि ये 16 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर टाइगर 3 के ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- टाइगर 3 का ट्रेलर 16 अक्टूबर, सोमवार को क्या आप तैयार हैं??? #Tiger3 #SalmanKhan #KatrinaKaif #YRFSpyUniverse #ManeeshSharma #Diwali2023.
कब रिलीज होगी सलमान खान की Tiger 3
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की रिलीज का फैन्स सालों से इंतजार कर रहे हैं। टाइगर इसी साल दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर हंगामा करने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स द्वारा अभी तक मूवी की रिलीज घोषित नहीं की गई है। यशराज फिल्म्स के बैनर बने बनी फिल्म टाइगर को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। वहीं, दिवाली धमाका से पहले टाइगर 3 का ट्रेलर 16 अक्टूबर को देखने मिलेगा।
कितना है सलमान खान की Tiger 3 का बजट
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 को 300 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। इसे यशराज फिल्म्स का मोस्ट एक्सपेंसिव प्रोजेक्ट बताया जा रहा है। फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। बता दें कि इमरान फिल्म में एक खूंखार विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं, जिसकी स्क्रीन पर टाइगर से जबरदस्त टक्कर होगी। टाइगर 3 यशराज की टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इससे पहले 2012 में एक था टाइगर आई थी, जिसमें बॉक्स ऑफिस पर 335 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, 2017 में आई फिल्म टाइगर जिंदा है ने 565 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अब सबकी नजरें टाइगर 3 पर है।
ये भी पढ़ें..
KBC 15 : किसने कह दिया अमिताभ बच्चन को सौतन, लगाए ऐसे आरोप भी
कौन है 46 साल की गायत्री जोशी, जिनकी कार का हुआ इटली में एक्सीडेंट
2 बच्चों संग इतने ठाठ से रहती है श्वेता तिवारी, लग्जीरियस होम की PIX
BIGG BOSS के 8 घटिया कंटेस्टेंट, किसी ने फेंकी यूरिन, गाली-गलौच पर की
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।