
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म स्वदेश (Swades) में करने वाली एक्ट्रेस गायत्री जोशी (Gayatri Joshi) की कार का एक्सीडेंट हो गया है। यह हादसा इटली में हुआ। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह अपने पति विकास ओबेरॉय के साथ लेम्बोर्गिनी कार में थीं। हालांकि, इस हादसे में दोनों को कोई चोट या फिर नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस एक्सीडेंट में एक अन्य कार फरारी में बैठे 1 स्विस कपल की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो गायत्री और उनके पति लग्जरी गाड़ियों के साथ रेस लगा रहे थे। कहा जा रहा है कि मौके पर पुलिस पहुंच गई और हादसा की जांच की जा रही है। बता दें कि गायत्री पति के साथ इटली में वेकेशन मना रही थी और इसी दौरान हादसे का शिकार हुईं। स्वदेश एक्ट्रेस गायत्री जोशी की कार का एक्सीडेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
कैसे हुआ शाहरुख खान की एक्ट्रेस गायत्री जोशी की कार का एक्सीडेंट
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक्सीडेंट इटली के सार्डिनिया एरिया में हुआ। हादसे के वक्त शाहरुख खान की एक्ट्रेस गायत्री जोशी और उनके पति अपनी लेम्बोर्गिनी में थे। वहीं, उनकी कार के आगे-पीछे कुछ और गाड़ियां भी चल रही थी। इसी दौरान एक मिनी ट्रक को ओवरटेक करते वक्त गायत्री की कार ने एक फरारी को टक्कर मार दी, जो मिनी ट्रक से जाकर टकरा गई। इस टक्कर में मिनी ट्रक पलट गया और फरारी कार में सवार कपल की मौके पर ही मौत हो गई।
स्वदेश एक्ट्रेस गायत्री जोशी एक्सीडेंट वीडियो वायरल
स्वदेश एक्ट्रेस गायत्री जोशी और उनके पति विकास ओबेरॉय का एक्सीडेंट वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक कार जो सबसे पीछे चल रही है, उसके कैमरे में यह पूरा वीडियो कैप्चर हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि एक के बाद एक कार आगे निकल रही है और सबसे आगे एक सफेद रंग का मिनी ट्रक भी चल रहा है। फिर कार मिनी ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश करती हैं और दोनों में जबरदस्त टक्कर होती है और मिनी ट्रक पलट जाता है और 1 फरारी में आग लग जाती है। बता दें कि फरारी में एक स्विस कपल था, जिनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें..
कौन है 46 साल की गायत्री जोशी, जिनकी कार का हुआ इटली में एक्सीडेंट
2 बच्चों संग इतने ठाठ से रहती है श्वेता तिवारी, लग्जीरियस होम की PIX
यूरिन फेंकी, गाली-गलौच तक की, ये हैं BIGG BOSS के 8 विवादित कंटेस्टेंट