सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना 'ड्रीम गर्ल 2' करने पहुंचे। इस दौरान दोनों स्टाइलिश लुक में नजर आए।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे को हाल ही में स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों ड्रीम गर्ल 2 का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों काफी स्टाइलिश लुक में नजर आए। जहां आयुष्मान खुराना ओवरसाइज जैकेट और जींस में हैंडसम लग रहे थे। वहीं अनन्या पांडे व्हाइट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि इस दौरान फैंस की निगाहें अनन्या की ग्रीन हील्स पर अटक गई हैं, जो उन्हें काफी क्लासी लुक दे रही हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं फैंस इस पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'अनन्या इस ड्रेस में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'अनन्या का फिगर कितना अच्छा है। वो बहुत क्यूट हैं।' आपको बता दें अनन्या पांडे जल्द ही 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अनन्या के साथ आयुष्मान खुराना भी नजर आएंगे। यह फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है, जो 2019 में रिलीज हुई थी।
और पढ़ें..
गलती से एक्टर बने, बॉलीवुड में इस तरह मिली कामयाबी; जानिए महेश मांजरेकर का पूरा फिल्मी सफर