
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' आज 21 दिसंबर को काफी धूमधाम से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ऐसे में उनके फैंस के लिए ये किसी फेस्टिवल से कम नहीं है। शाहरुख को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनके फैंस सुबह-सुबह सिनेमाघरों में उमड़ पड़े। इस दौरान कोई ढोल की थाप पर जमकर नाचा, तो किसी ने जमकर आतिशबाजी की। वहीं पूरे सिनेमा हॉल में जश्न के माहौल देखने को मिला। अब वहां से कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
फैंस ऐसे मनाया 'डंकी' की रिलीज का जश्न
फिल्म 'डंकी' को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और बोमन ईरानी भी लीड रोल में हैं। फिल्म का पहला शो मुंबई के पॉपुलर गेयटी गैलेक्सी में हुआ। इस दौरान फैंस पार्टी पॉपर्स और कंफ़ेटी बम लेकर आए। वहीं कई लोगों को शाहरुख की फिल्म का जश्न मनाते सिनेमाघरों के अंदर सांता क्लॉज टोपी पहनकर 'लुट्ट पुट गया' गाने पर नाचते हुए भी देखा गया।
इसके अलावा, गेयटी गैलेक्सी में शाहरुख खान का एक बड़ा कट-आउट भी लगाया गया, जहां फैंस ने पटाखे फोड़कर और उस पर कंफेटी फेंककर सुपरस्टार की फिल्म रिलीज का जश्न मनाया। फिल्म को फैंस से मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए उम्मीद है कि यह 'जवान' और 'पठान' की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करेगी।
'डंकी' को मिल रहा फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स
'डंकी' को देखने के बाद लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन और इमोशन्स भी देखने को मिल रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह फिल्म 1000 करोड़ रुपए कमाएगी। आपको बता दें कि इस साल शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी दो फिल्में 'पठान' और 'जवान' के साथ जमकर धमाका किया था। दोनों ही फिल्मों ने कई रिकॉर्ड्स बनाएं और तोड़े। अब देखना खास होगा कि यह फिल्म कितनी कमाई करेगी।
और पढ़ें..
Dunki Twitter Review: शाहरुख खान की दमदार एक्टिंग देख लोग बोले- ‘मास्टरपीस’
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।