फरदीन खान ने तलाक की अफवाहों पर लगाया ब्रेक, फैमिली के साथ ऐसे हुए स्पॉट

Published : Aug 12, 2023, 08:43 AM ISTUpdated : Aug 12, 2023, 08:44 AM IST
Fardeen Khan

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमे फरदीन खान अपनी फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं। अब दोनों को यूं साथ देख लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान इन दिनों अपने तलाक की खबरों की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि फरदीन अपनी पत्नी से 18 साल बाद अलग हो गए हैं। हालांकि इस बीच उन्हें अपनी पत्नी नताशा माधवानी और बच्चों के साथ घूमते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों काफी खुश नजर आए। अब दोनों को यूं साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

तलाक की खबरों के बीच पत्नी के साथ स्पॉट हुए फरदीन

11 अगस्त को एक पैपराजी अकाउंट ने एक वीडियो शेयर की, जिसमें फरदीन फैमिली के साथ आउटिंग करते हुए नजर आए। इस वीडियो में फरदीन किसी स्टोर से बाहर निकलते हुए नजर आए। फरदीन को देख पैप्स ने उन्हें फैमिली फोटो के लिए पोज करने को कहा, तो जवाब में उन्होंने कहा, 'यहां भी पहुंच जाते हो आप लोग? वैसे धन्यवाद।' इसके बाद फरदीन ने अपनी कार का दरवाजा खोला और बच्चों और पत्नी को बैठाकर वहां से चले गए। इस दौरान फरदीन ने ग्रे टी-शर्ट और ब्राउन पैंट पहन रखी थी। वहीं उनकी पत्नी व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही थीं।

 

फरदीन-नताशा को साथ देखकर फैंस हुए खुश

अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि दोनों के रिश्ते सुधर गए हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि फरदीन ने इस रिश्ते को एक और मौका दिया है। इससे पहले, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि फरदीन और नताशा ने अलग होने का फैसला किया है। कहा जा रहा था कि दोनों एक साल से ज्यादा समय से अलग रह रहे हैं। वहीं उनके अलग होने का कारण भी बताया गया था।

आपको बता दें फरदीन खान और नताशा माधवानी ने 2005 में शादी की थी। इसके बाद वो दो बच्चों के पेरेंट्स बने, जिनका नाम डायनी और अजारियस है। फरदीन काफी समय से बॉलीवुड से दूर थे, लेकिन अब कहा जा रहा है कि वो जल्द ही कूकी गुलाटी की फिल्म से कमबैक करने जा रहे हैं। ये फिल्म 2005 की हिट फिल्म 'नो एंट्री' का सीक्वल होगी।

और पढ़ें..

Gadar 2 : ढाई किलो का हाथ = चालीस करोड़ की ओपनिंग, सलमान खान ने सनी देओल को दी खास अंदाज़ में बधाई

PREV

Recommended Stories

रणवीर सिंह की Dhurandhar के करोड़ों में बिके OTT राइट्स, इस प्लेटफॉर्म ने खरीदे
Dhurandhar की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे अक्षय खन्ना, बार-बार लगानी पड़ रही थी ऑक्सीजन!