
एंटरटेनमेंट डेस्क, Salman Khan congratulates Sunny Deol for Gadar 2 । सनी देओल की गदर 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है। बॉलीवुड के दबंग खान ने खबर को कंफर्म भी कर दिया है। सलमान खान ने मूवी की जमकर तारीफ करते हुए स्पेशल पोस्ट की । भाईजान ने सोशल मीडिया पर लिखा- ढाई किलो का हाथ = चालीस करोड़ की ओपनिंग. सनी पाजी इज किलिंग इट. गदर 2 की पूरी टीम को बधाई।
सलमान खान ने खुलकर की सनी पाजी की तारीफ
तारा सिंह और सकीना का जादू एक बार फिर चल गया है । रिलीज़ के पहले दिन ही दर्शकों ने गदर 2 पर अपना प्यार उड़ेल दिया है। वहीं इस लिस्ट में सलमान खान भी शामिल हो गए हैं । सनी देओल की परफॉरमेंस पर भाईजान के कॉमेन्ट ने फैंस को भी एक्साइटेड कर दिया है । सलमान खान ने गदर 2 मूवी का पोस्टर शेयर करते हुए वैरी स्पेशल कैप्शन दिया है। ढाई किलो का हाथ = चालीस करोड़ की ओपनिंग. सनी पाजी इज किलिंग इट. गदर 2 की पूरी टीम को बधाई।
गदर 2 कर रही बंपर कमाई
ढाई किलो का हाथ = चालीस करोड़ की ओपनिंग, सलमान खान के इस कैप्शन से इतना तो श्योर है कि फिल्म ने बंपर कमाई की है। वैसे भी मार्केट के विशेषज्ञ ये बात कह रहे थे कि फिल्म ने 35 से 40 करोड़ तक की कमाई की है। इस पर भाईजान ने मुहर लगा दी है। वहीं जिस तरह से इसके ईवनिंग के शो में भीड़ देखी गई है, उससे इस बात का अंदाज़ा को हो सकता है कि फिल्म ने एक दिन में 50 करोड़ की कमाई की हो। वहीं शनिवार और रविवार को ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब मेंम शामिल हो सकती है।
क्रिटिक्स को पसंद नहीं आई मूवी
फिल्म के फर्स्ट शो के बाद क्रिटिक्स ने इसे बहुत कम रेटिंग दी थी । हालांकि टिकट खिड़की का बॉस तो दर्शक ही होता है। अब जब उन्हें ही फिल्म पसंद आ रही है तो क्रिटिक्स की रिपोर्ट के कोई मायने नहीं रह जाते हैं।
ये भी पढ़ें-
नोरा फतेही के साथ डांस करते-करते स्टेज से गिरे सलमान खान, वायरल हो रहा VIDEO
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।