Gadar 2 : ढाई किलो का हाथ = चालीस करोड़ की ओपनिंग, सलमान खान ने सनी देओल को दी खास अंदाज़ में बधाई

सलमान खान ने गदर2  की जमकर तारीफ करते हुए स्पेशल पोस्ट की है । भाईजान ने सोशल मीडिया पर लिखा- ढाई किलो का हाथ = चालीस करोड़ की ओपनिंग. सनी पाजी इज किलिंग इट. गदर 2 की पूरी टीम को बधाई।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Salman Khan congratulates Sunny Deol for Gadar 2 । सनी देओल की गदर 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है। बॉलीवुड के दबंग खान ने खबर को कंफर्म भी कर दिया है। सलमान खान ने मूवी की जमकर तारीफ करते हुए स्पेशल पोस्ट की । भाईजान ने सोशल मीडिया पर लिखा- ढाई किलो का हाथ = चालीस करोड़ की ओपनिंग. सनी पाजी इज किलिंग इट. गदर 2 की पूरी टीम को बधाई।

सलमान खान ने खुलकर की सनी पाजी की तारीफ

Latest Videos

तारा सिंह और सकीना का जादू एक बार फिर चल गया है । रिलीज़ के पहले दिन ही दर्शकों ने गदर 2 पर अपना प्यार उड़ेल दिया है। वहीं इस लिस्ट में सलमान खान भी शामिल हो गए हैं । सनी देओल की परफॉरमेंस पर भाईजान के कॉमेन्ट ने फैंस को भी एक्साइटेड कर दिया है । सलमान खान ने गदर 2 मूवी का पोस्टर शेयर करते हुए वैरी स्पेशल कैप्शन दिया है। ढाई किलो का हाथ = चालीस करोड़ की ओपनिंग. सनी पाजी इज किलिंग इट. गदर 2 की पूरी टीम को बधाई।

 

 

गदर 2 कर रही बंपर कमाई

ढाई किलो का हाथ = चालीस करोड़ की ओपनिंग, सलमान खान के इस कैप्शन से इतना तो श्योर है कि फिल्म ने बंपर कमाई की है। वैसे भी मार्केट के विशेषज्ञ ये बात कह रहे थे कि फिल्म ने 35 से 40 करोड़ तक की कमाई की है। इस पर भाईजान ने मुहर लगा दी है। वहीं जिस तरह से इसके ईवनिंग के शो में भीड़ देखी गई है, उससे इस बात का अंदाज़ा को हो सकता है कि फिल्म ने एक दिन में 50 करोड़ की कमाई की हो। वहीं शनिवार और रविवार को ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब मेंम शामिल हो सकती है।

क्रिटिक्स को पसंद नहीं आई मूवी

फिल्म के फर्स्ट शो के बाद क्रिटिक्स ने इसे बहुत कम रेटिंग दी थी । हालांकि टिकट खिड़की का बॉस तो दर्शक ही होता है। अब जब उन्हें ही फिल्म पसंद आ रही है तो क्रिटिक्स की रिपोर्ट के कोई मायने नहीं रह जाते हैं।
ये भी पढ़ें- 

नोरा फतेही के साथ डांस करते-करते स्टेज से गिरे सलमान खान, वायरल हो रहा VIDEO

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts