कार्तिक आर्यन ने 'चंदू चैंपियन' के लिए देसी अंदाज में कराया हेयरकट, Video देख फैंस हुए हैरान

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कार्तिक आर्यन देसी अंदाज में बाल कटवाते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह से रिेएक्ट कर रहे हैं।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इस समय बैक-टू-बैक फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। 'सत्यप्रेम की कथा' के सुपरहिट होने के बाद कार्तिक इस समय चंदू चैंपियन की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना वजन कम किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी हेयरस्टाइल में भी बदलाव किया है। इस बीच कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ऐसे अंदाज में बाल कटवाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देख सभी लोग शॉक रह गए हैं।

कार्तिक आर्यन ने कराया देसी हेयरकट

Latest Videos

इस वीडियो में कार्तिक पेड़ के नीचे एक कुर्सी पर बैठकर बाल कटवाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कार्तिक के बगल में बाल कटाने की प्राइज लिस्ट वाला एक बोर्ड भी लगा हुआ है। इस वीडियो को शेयर कर कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, 'चंदू चैंपियन हेयरकट' इसके साथ ही उन्होंने हैशतैग का इस्तेमाल करते हुए लिखा, 'पेड़ के नीचे।' 

 

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो देखने के बाद फैंस अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं। जहां एक फैन ने लिखा, '3 रुपए में कट गया फ्री ही काट देते।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'मैं भी आ रहा हूं।' वहीं कार्तिक के कुछ फैंस इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए हैं।

2024 में रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन'

फिल्म 'चंदू चैंपियन' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसकी शूटिंग अगले 6 महीनों तक चलेगी। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं की गई है, लेकिन इसके अगले साल जून में सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है। इस स्पोर्ट्स ड्रामा का निर्देशन कबीर खान ने किया है। वहीं फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने बनाया है। इसके अलावा कार्तिक 'भूल भुलैया 3' और अनुराग बसु की 'आशिकी 3' में भी नजर आएंगे। हालांकि फिल्म की फीमेल लीड को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

और पढ़ें..

प्रियंका चोपड़ा ने बहन परिणीति चोपड़ा को दी शादी की बधाई, पोस्ट शेयर कर कही यह बात

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result