Watch Video: सेल्फी लेने आए फैन पर भड़के नाना पाटेकर, गुस्से में आकर शख्स को जड़ा थप्पड़

Published : Nov 15, 2023, 12:44 PM IST
Nana Patekar

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नाना पाटेकर को सेल्फी लेने आए शख्स पर गुस्सा आ जाता है और इस वजह से वो उसे थप्पड़ मार देते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर इस समय काफी चर्चा में हैं। दरअसल नाना इस समय उत्तर प्रदेश के बनारस शहर में हैं। वहां पर वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'जर्नी' की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म एक्टर उत्कर्ष शर्मा की है, जिसका ऐलान हाल ही में अनिल शर्मा ने किया था। अब वहां से नाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नाना ने एक ऐसी हरकत कर दी है जिसकी वजह से लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

इस वीडियो में नाना पाटेकर खड़े रहते हैं, तभी उन्हें देखकर वहां उनका एक फैन उनके साथ एक सेल्फी लेने पहुंच जाता है, लेकिन नाना उस युवक को थप्पड़ मार कर भगा देते हैं। इसके बाद वहां खड़ा उनका बॉडीगार्ड उस युवक की गर्दन पकड़कर उसे बाहर निकाल देते हैं। बताया जा रहा है कि नाना अपनी फिल्म की शूटिंग के एक शॉट के लिए रेडी हुए थे इस बीच युवक बीच में आकर सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा। इस वजह से उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने उसे थप्पड़ मारकर भगा दिया।

 

ट्रोलर्स के निशाने पर नाना पाटेकर

अब नाना पाटेकर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं लोग नाना की इस हरकत से काफी नाराज हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'नाना पाटेकर का यह व्यवहार बहुत ही गलत है।' दूसरे ने लिखा, 'हम आपकी इज्जत कहते हैं सर, लेकिन अगर जनता के साथ गलत तरीके से आओगे तो अच्छा नहीं होगा।' वहीं कुछ लोग उनकी फिल्मों को बायकॉट करने की भी मांग करने लगे हैं।

आपको बता दें नाना पाटेकर की अपकमिंग फिल्म 'जर्नी' व्यक्ति के जीवन यात्रा पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग का बड़ा हिस्सा घाट के किनारे फिल्माया जा रहा है। इसके बाद फिल्म के कुछ पार्ट की शूटिंग वाराणसी, हिमाचल और उत्तराखंड में भी होगी।

और पढ़ें..

सलमान खान की इस फिल्म में लगाया था सुब्रत राय ने पैसा, इन मूवीज के भी रहे प्रोड्यूसर

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी