Cannes से लौटने के बाद सारा अली खान मुंबई एयरपोर्ट पर भागती आईं नजर, जानिए क्या है वजह

Published : May 20, 2023, 02:17 PM IST
Sara Ali Khan

सार

सारा अली खान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एयरपोर्ट पर दौड़ती हुई नजर आ रही हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस लगातार कमेंट कर पूछ रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना शानदार डेब्यू करने के बाद अब मुंबई वापस आ गईं हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। अब वहां से सारा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो काफी कूल अंदाज में नजर आ रही हैं। साथ ही वो पैपराजी से बातचीत करते हुए भी दिखाई दे रही हैं।

सारा ने कान्स में किया पैपराजी को मिस

एक पैपराजी ने सारा के इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें पहले वो पैपराजी से बात करती हैं। इस दैरान एक पैपराजी ने सारा से पूछा कि कान्स में उनका अनुभव कैसा रहा। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'अच्छा था। आप लोगों की याद आई।' वहीं एक अन्य पैपराजी ने कहा, 'कान्स 2023 में आपका लुक काफी अच्छा लग रहा था। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'थैंक यू'।

 

एयरपोर्ट पर दौड़ती हुई नजर आईं सारा

सारा ने इसके बाद अपने कई फैंस के साथ फोटोज क्लिक करवाती हैं। लेकिन भीड़ देख वो अपनी कार की ओर तेजी से दौड़ने लगती हैं। अब सारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सारा इस दौरान स्पोर्टी लुक में नजर आईं। उन्होंने ब्लैक क्रॉप टॉप, ब्लू पैंट के साथ प्रिंटेड जैकेट पहन रखा था।

सारा ने किया था कान्स में डेब्यू

कान्स फिल्म फेस्टिवल में सारा ने अपने लुक्स से खूब जलवा बिखेरा। इस दौरान वो अपने देसी लुक की वजह से चर्चा में रहीं। कान्स के बाद वो रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गईं। इन दोनों इवेंट की तस्वीरें भी सारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। आपको बता दें सारा ने इस साल कान्स में डेब्यू किया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग