गुजरात के गांव में ट्रैक्टर चलाती दिखीं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या, VIDEO देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट

नव्या नवेली नंदा अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की बेटी हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क की फोरडम यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है। अब वे फिल्मों से दूर समाज सेवा का काम कर रही हैं। इसी सिलसिले में वे गुजरात के दौरे पर हैं।

Gagan Gurjar | Published : May 20, 2023 7:43 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे ट्रैक्टर चलाती नज़र आ रही हैं। यह वीडियो गुजरात के गणेशपुरा गांव का है। उन्होंने कैप्शन में इस बात की जानकारी दी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि व्हाइट प्रिंटेड कुर्ता सेट पहने हुए नव्या बिल्कुल एक ट्रेंड ड्राइवर की तरह ट्रैक्टर चला रही हैं। उन्हें इस तरह देखकर इंटरनेट यूजर्स उनसे काफी इम्प्रेस नज़र आ रहे हैं।

नव्या नवेली नंदा के वीडियो पर आए ऐसे कमेंट 

Latest Videos

नव्या का वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "वे अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाएंगी।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "आप स्पेशल सेलेब किड्स में से एक हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "संस्कार उम्र से बड़े होते हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "अच्छा लगा आपका साधारण जीवन देखकर।" एक यूजर का कमेंट है, "वह ट्रैक्टर चलाने में कामयाब रही। wow!" एक यूजर ने लिखा है, "वे ज़मीन से बेहद जुड़ी हुई हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "उन्हें पता है कि ट्रैक्टर कैसे चलाया जाता है। इम्प्रेसिव।"

 

 

अपनी कंपनी आरा हेल्थ के तहत गुजरात गई हैं नव्या

नव्या नंदा गुजरात अपनी हेल्थ टेक कंपनी आरा हेल्थ की ओर से गई हैं। वे वहां की महिलाओं से मिल रही हैं और उन्हें सेहत के बारे में जागरूक कर रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि नव्या वहां की महिलाओं से मिल रही हैं और वे महिलाएं भी अपनी संस्कृति के अनुसार उनका स्वागत सत्कार कर रही हैं। कहीं महिलाएं नव्या का तिलक कर रही हैं तो कहीं नव्या को खटिया पर बैठकर महिलाओं से बातचीत करते देखा जा सकता है।

फोरडम यूनिवर्सिटी से की नव्या नंदा ने पढ़ाई

नव्या नवेली नंदा महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और दामाद निखिल नंदा की बेटी हैं। वे ग्लैमर कई चकाचौंध भरी दुनिया से काफी दूर हैं। वे यह स्पष्ट भी कर चुकी हैं कि एक्टिंग कभी उनके ख्यालों में भी नहीं थी। नव्या ने न्यूयॉर्क बेस्ड फोरडम यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड यूएक्स डिजाइन में बैचलर डिग्री ली है। वे भारत के पहले विमेंस हेल्थ एंड वेलनेस प्लेटफॉर्म आरा हेल्थ की को-फाउंडर और CEO हैं।

और पढ़ें…

बेटी संग Cannes से लौटीं ऐश्वर्या राय, इस बदलाव पर टिकी लोगों की नजर

प्रियंका चोपड़ा के पति को पैपराजी ने कहा 'जीजू' और 'निकवा', अब निक जोनस ने दिया यह रिएक्शन

Cannes 2023: सपना चौधरी ने पहना 30 किलो का गाउन, कार में बैठते में हुईं परेशान, देखें VIRAL VIDEO

कौन है ये एक्ट्रेस, जिसे मिली है आयुष्मान खुराना के पिता की विरासत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts