श्रेयस तलपड़े ने शेयर किया 'गोलमाल 5' को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए क्या कह गए एक्टर

श्रेयस तलपड़े ने हाल ही में गोलमाल 5 के बारे में बात की उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि ये फिल्म जल्द बनेगी। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म की कहानी सिर्फ रोहिट शेट्टी को ही पता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान गोलमाल 5 को लेकर अपडेट दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे फैंस को फिल्म की रिलीज का इंतजार है, वैसे उन्हें भी इस फिल्म का ब्रेस्ब्री से इंतजार है। 2017 में 'गोलमाल अगेन' के बाद, रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म 'सिंबा' के 'आंख मारे' सॉन्ग के जरिए फैंस को इस फिल्म के अगले पार्ट हिंट दिया था।

फिल्म के सेलेब्स भी कर रहे हैं गोलमाल 5 का इंतजार

Latest Videos

श्रेयस तलपड़े कहते हैं, 'सच कहूं तो सिर्फ फैंस ही नहीं, हम भी 'गोलमाल 5' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कोरोना के आने से ठीक पहले, रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने घोषणा की थी कि हम गोलमाल के अगली पार्ट पर काम करेंगे। हालांकि, दुर्भाग्य से कोविड आया और फिर चीजें बदल गईं।'

श्रेयस को नहीं पता है फिल्म की कहानी

श्रेयस तलपड़े आगे कहते हैं, 'इसलिए ईमानदारी से कहूं, तो हमें पता नहीं है कि इसकी कहानी क्या होगी। इसकी जानकारी सिर्फ रोहित को है। इसलिए एक बार जब वो हमें फोन करके बताएंगे, तो हम इसके बारे में और बात कर पाएंगे। लेकिन हां, फैंस की तरह हमें भी 'गोलमाल 5' का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन मुझे यकीन है कि यह फिल्म जल्द बनेगी।'

2006 में रिलीज हुई थी 'गोलमाल' की पहली फिल्म

गोलमाल सीरीज को बॉलीवुड की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक माना जाता है। 2006 में आई 'गोलमाल' के जरिए रोहित शेट्टी को डायरेक्टर के तौर पर पहला ब्रेक मिला था। अजय देवगन, अरशद वारसी और तुषार कपूर स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद रोहित ने 'गोलमाल' के कई पार्ट्स बनाए। वहीं 2017 में रिलीज हुई 'गोलमाल अगेन' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इसने बॉक्‍स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की कमाई की थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News