आयुष्मान खुराना के पिता पी. खुराना का निधन, मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में ली अंतिम सांस

Published : May 19, 2023, 03:41 PM ISTUpdated : May 20, 2023, 01:30 PM IST
Ayushmann Khurrana  father

सार

आयुष्मान खुराना के पिता देश के जाने-माने एस्ट्रोलॉजर्स में से एक थे। वे पिछले कुछ समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। शुक्रवार सुबह मोहाली, पंजाब के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अपारशक्ति खुराना (Aparashakti Khurrana) के पिता पी. खुराना (P Khurrana) का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार (19 मई) सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। पी. खुराना दिल की बीमारी से जूझ रहे थे और बीते दो दिनों से मोहाली, पंजाब के फोर्टिस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। डॉक्टर्स की काफी कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पी. खुराना का अंतिम संस्कार चंडीगढ़ के मनीमाजरा श्मशान घाट पर किया गया।

अपारशक्ति खुराना के प्रवक्ता ने जारी किया बयान

अपारशक्ति खुराना के प्रवक्ता ने आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, "बड़े ही दुख के साथ यह सूचित किया जाता है कि आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना के पिता एस्ट्रोलॉजर पी. खुराना का एक लंबी और असाध्य बीमारी के चलते सुबह (शुक्रवार) 10:30 बजे मोहाली में निधन हो गया है। दुख की इस घड़ी में हमें आपकी दुआओं और समर्थन की जरूरत है।" बता दें कि पंडित पी. खुराना ना केवल देश के जाने-माने एस्ट्रोलॉजर थे, बल्कि एक ऑथर के तौर पर उन्होंने कई किताबों का प्रकाशन भी कराया था।

पिता के बेहद करीब थे आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना अपने पिता के बेहद करीब थे। वे सोशल मीडिया पर अक्सर उनके साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते थे। कुछ समय पहले उन्होंने पिता के साथ अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की थी और इसके कैप्शन में लिखा है, "यह हमने उनसे सीखा है। अनुशासन, संगीत के लिए प्यार, कविता, फिल्म और कला। उन्होंने क़ानून की पढ़ाई की, लेकिन उनकी रुचि हमेशा एस्ट्रोलॉजी में रही। मेरे नाम में डबल N डबल R की वजह वही हैं। उन्होंने ही हमें सिखाया कि अपनी किस्मत खुद बनाने की क्षमता हमारे पास होती है और हमारे अच्छे कर्म किसी भी भविष्यवक्ता को पछाड़ सकते हैं। मेरे दोस्त, फिलोसोफर और मार्गदर्शक मेरे पिता।"

और पढ़ें…

80 साल के अमिताभ बच्चन अरेस्ट! तस्वीर देख महानायक के फैन्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

'द केरल स्टोरी' के बाद इस फिल्म के विरोध में आए इस्लामिक संगठन, लीड एक्ट्रेस के घर के बाहर लगानी पड़ी पुलिस

लेस्बियन हैं बड़े अच्छे लगते हैं 2 फेम अंजुम फकीह? एक्ट्रेस ने दी सफाई

मां बनने जा रहीं 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' की प्रिया दिशा परमार, बेबी बंप ही नहीं, होने वाले बच्चे की झलक भी दिखा दी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग